G20 Summit: नई दिल्ली. जी-20 शिखर सम्मेलन में आने वाले विदेशी मेहमानों की पसंद के हिसाब से हर होटल ने अलग-अलग मैन्यू तैयार किया है. अधिकांश होटलों ने शॉफ्ट ड्रिंक और फास्ट फूड से लेकर हिन्दुस्तान के देशी व्यंजनों को इस सूची में शामिल किया है.
राजधानी का एक पांच सितारा होटल विदेशी मेहमानों को जलेबी, रबड़ी कुल्फी से लेकर लस्सी तक परोसेगा. इसके अलावा खाने में मक्का, बाजरे और मिक्स आटे की रोटियां भी परोसा जाएंगी. ड्रिंक के तौर पर सोडा पानी से लेकर जल जीरा और नींबू पानी का स्वाद भी विदेशी मेहमान चख सकेंगे. शिखर सम्मेलन में आने वाले विदेशी मेहमानों के लिए राजधानी के 20 से अधिक होटलों में खास इंतजाम किए गए हैं. नई दिल्ली स्थित एक होटल ने अपनी शेफ टीम के अलावा दिल्ली में स्ट्रीट फूड के लिए मशहूर कुछ हलवाइयों को भी बुलाया है. एयरपोर्ट रोड स्थित पांच सितारा होटल ने वड़ा पाव तैयार करने के लिए मुंबई से तीन लोगों को बुलाया है. ये लोग स्ट्रीट फूड आइटम के तौर पर बड़ा पाव बनाने के लिए प्रसिद्ध हैं. इसी तरह जलेबी, रबड़ी, रबड़ी-कुल्फी, मिल्क शेक, रसमलाई से लेकर पंजाबी भोजन बनाने में महारत रखने वाले हलवाई भी शेफ के साथ होटलों की रसोई संभालेंगे.