![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
नई दिल्ली। श्रीनगर में तीसरी G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक 22 से 24 मई तक आयोजित की जाएगी. जम्मू-कश्मीर में होने वाली G20 की इस सबसे महत्वपूर्ण बैठक से घाटी में पर्यटन को पुनर्जीवित करने में मदद मिलने की बात कही जा रही है. बैठक के मद्देनजर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
G20 के मुख्य समन्वयक हर्षवर्धन श्रृंगला ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि हम श्रीनगर शहर के कई हिस्सों में गए और पिछली बार के मुकाबले कई परिवर्तन देखे. हमने देखा कि श्रीनगर अब पहले से और सुंदर हो गया है, और सुविधाएं मिली हैं. हमने स्थानीय लोगों से बातचीत की तो उनमें खुशी और गर्व था. कल श्रीनगर में दुनिया के प्रभावशाली देशों के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि आएंगे और जब वे श्रीनगर की प्राकृतिक सुंदरता और सुविधाओं के देखेंगे तो हमें भी गर्व और खुशी होगी.
बैठक के जरिए कश्मीर को लेकर दुनिया को संदेश देने के भारत के प्रयास को धक्का पहुंचाने के लिए पाकिस्तान परस्त आतंकियों के मंसूबों को धराशाई करने सीमा सुरक्षा बल ने एक तरफ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा कडी कर दी है. बीएसएफ की विशेष जल विंग चिनाब नदी में विशेष नावों से गश्त लगा रही है. यह विशेष नावें चिनाब नदी के तेज बहाव में भी आसानी से गश्त लग सकती है, और नदी के साथ लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा की निगरानी कर सकती हैं. इसके अलावा दो सीमावर्ती जिलों राजौरी और पुंछ में भी सुरक्षा बढा दी गई है, और पुलिस सभी तरह के वाहनों की कड़ी जांच कर रही है.