नई दिल्ली। G20 शिखर सम्मेलन के लिए राजधानी दिल्ली दुल्हन की तरह सज गई है. प्रगति मैदान के भारत मंडपम में जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी की जा रही है. वैश्विक नेताओं की उपस्थिति के साथ आज से शुरू हो रहे 18वां जी20 शिखर सम्मेलन के एजेंडे के साथ पूरा शेड्यूल हम बताने जा रहे हैं.

G20 शिखर सम्मेलन सुबह 9.30 बजे आयोजन स्थल (भारत मंडपम) पर वैश्विक नेताओं के आगमन के साथ शुरू हुआ. पहले दिन ही कई मुख्य बैठकें होंगी और पीएम मोदी अलग-अलग राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे.

ये होगा एजेंडे में…

जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में आज के सत्र के दौरान ‘वन अर्थ’ पर चर्चा मुख्य विषयों में से एक होगा. इस सत्र में जलवायु परिवर्तन पर मिलकर काम करने की चर्चा होगी.

मीटिंग में वैश्विक शून्य कार्बन उत्सर्जन के एजेंडे को जल्द से जल्द पूरा करने पर जोर दिया जाएगा.

भारत की अध्यक्षता में हो रहे जी20 कार्यक्रम का मुख्य विषय ही ‘वसुधैव कुटुंबकम, एक पृथ्वी-एक परिवार-एक भविष्य’ है. इसके तहत सभी देशों को मिलकर विकास के पथ पर चलने की बात कही जाएगी.

भारत इस बैठक में समावेशी विकास, डिजिटल नवाचार, जलवायु वित्त पोषण और समान वैश्विक स्वास्थ्य तक पहुंच जैसे विभिन्न मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगा.

जी20 समिट की शुरुआत से पहले पीएम मोदी ने उम्मीद जताई है कि इस कार्यक्रम से वैश्विक विकास, लैंगिक समानता, महिला सशक्तिकरण और वैश्विक शांति को गति मिलेगी.

आज का शेड्यूल

आज 9.30 बजे भारत मंडपम पर वैश्विक नेताओं के आगमन के साथ सम्मेलन की शुरुआत हो रही है. पीएम मोदी विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत करेंगे.

करीब 10.30 बजे जी20 शिखर सम्मेलन का पहला सत्र: ‘वन अर्थ’ होगा.

1 बजकर 30 मिनट पर दोपहर के भोजन के बाद द्विपक्षीय बैठकें होंगी.

दोपहर 3 बजे ‘वन अर्थ’ सत्र के समापन के बाद ‘वन फैमिली’ का एक और सत्र आयोजित किया जाएगा.

शाम करीब 7 बजे से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की ओर से डिनर का आयोजन होगा.

8 बजे तक ग्रुप फोटो ली जाएगी.

8 से 9 बजे तक डिनर पर बातचीत होगी.

ये हैं मेहमान

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा उन प्रमुख नेताओं में से हैं, जो जी20 समिट में भाग लेंगे.