नई दिल्ली। G20 शिखर सम्मेलन के समापन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवंबर महीने के अंत में एक वर्चुअल सत्र आयोजित करने की बात कही, जिसमें शिखर सम्मेलन में लिए गए फैसलों की समीक्षा की जा सके.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि भारत के पास नवंबर तक जी20 की अध्यक्षता की जिम्मेदारी है. इन दो दिनों में आपने (विश्व नेताओं ने) कई विचार व्यक्त किए हैं, और विभिन्न प्रस्ताव रखे हैं. मेरा प्रस्ताव है कि हम नवंबर के अंत में जी20 का एक आभासी सत्र आयोजित करें, जहां इस शिखर सम्मेलन के विषय में हम समीक्षा कर सकते हैं. इस G20 शिखर सम्मेलन के समापन की घोषणा करता हूं.
इस अवसर पर G20 की अध्यक्षता संभालने वाले ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा ने नवंबर 2024 में डी जनेरियो शिखर सम्मेलन के लिए सभी को आमंत्रित करते हुए कहा कि तकनीकी समूह और तैयारी मंत्रिस्तरीय बैठकें हमारे देश के सभी पांच क्षेत्रों के कई शहरों में आयोजित की जाएंगी. रियो में होने वाले शिखर सम्मेलन में आप सभी का स्वागत करते हुए मुझे बहुत सम्मानित महसूस होगा.