मुंबई. बरसों बाद अपने घरवालों से मिलने के लिए हर कोई बेताब रहता है. घरवालों से मिलना काफी सुखद अनुभव देता है. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी अपने बेटे से मिलकर काफी खुश हैं. शनिवार (19 फरवरी) को अपने बेटे जोरावर से मिलने का पल गब्बर के लिए काफी भावुक था. ऐसा इस लिए क्योंकि वह अपने बेटे से दो साल बाद मिल रहे थे.

इसे भी पढ़ें – ब्रम्ह मुहूर्त में अभी भी सभी के कष्टों को देखने आते हैं देवर्षी नारद, प्रसन्नता के लिए करना चाहिए पूजा, जानिए क्या है पूजा की विधि और उपाय … 

बता दें कि इस भावुक पल का एक वीडियो टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट से शेयर किया है. इस वीडियो में गब्बर अपने बेटे से गले मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं. धवन का बेटा ऑस्ट्रेलिया में रहता है. कोरोना वायरस के प्रतिबंधों और प्रोटोकॉल के कारण धवन 2020 से अपने बेटे से नहीं मिल पा रहे थे. जोरावर ने अगस्त 2020 में ऑस्ट्रेलिया की यात्रा की थी.

https://www.instagram.com/p/CaKQMHZgItQ/

गब्बर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए धवन ने लिखा कि “दो साल के बाद मैं अपने बेटे से मिला. उसके साथ खेलना, उसे गले लगाना, बातें करना .. बहुत भावुक मोमेंच हैं ये .. ये वो पल हैं जो हमें याद रहेंगे.

इसे भी पढ़ें – Hair loss Problem : इन 5 कारणों की वजह से झड़ने लगते हैं बाल, इन चीजों के इस्तेमाल से खत्म हो जाएगी ये समस्या … 

बता दें कि 36 वर्षीय खिलाड़ी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भारत के टी20 या टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं. वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 से मैदान में वापसी करेंगे, जहां वह पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) का प्रतिनिधित्व करेंगे. चूंकि धवन खेल से ब्रेक पर हैं, इसलिए उन्हें अपने बेटे के साथ बिताने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा.