Gabion Tech IPO Listing : गेबियन टेक्नोलॉजीज इंडिया, जो स्टील गैबियन बनाने वाली कंपनी है, ने आज BSE SME प्लेटफॉर्म पर शानदार शुरुआत की. इसके IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, जिसमें कुल 826 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ.

शेयर ₹81 प्रति शेयर की कीमत पर जारी किए गए थे. उन्होंने BSE SME पर ₹89.00 पर डेब्यू किया, जिससे IPO निवेशकों को 9.88% का लिस्टिंग गेन मिला. हालांकि, IPO निवेशकों की खुशी ज़्यादा देर तक नहीं रही क्योंकि शेयर की कीमत गिर गई. यह ₹84.55 पर लोअर सर्किट पर पहुंच गया, जिसका मतलब है कि IPO निवेशक अब 4.38% के मुनाफे पर हैं.
गेबियन टेक IPO से मिले पैसे का इस्तेमाल कैसे होगा
गेबियन टेक का ₹29 करोड़ का IPO 6-8 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. IPO को निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला और यह कुल मिलाकर 826.00 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए रिज़र्व हिस्सा 271.13 गुना (एंकर निवेशकों को छोड़कर) सब्सक्राइब हुआ, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) का हिस्सा 1,467.78 गुना और रिटेल निवेशक का हिस्सा 867.23 गुना सब्सक्राइब हुआ.
IPO में ₹10 फेस वैल्यू वाले 36 लाख नए शेयर जारी किए गए. इन शेयरों से जुटाए गए फंड में से ₹1.06 करोड़ प्लांट और मशीनरी खरीदने के लिए, ₹22.11 करोड़ वर्किंग कैपिटल की ज़रूरतों के लिए और बाकी रकम सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल की जाएगी.
गेबियन टेक के बारे में
फरवरी 2008 में स्थापित, गेबियन टेक्नोलॉजीज इंडिया स्टील गैबियन बनाती है और दुनिया भर में जियोसिंथेटिक्स, जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग और ग्राउंड इम्प्रूवमेंट सेवाएं प्रदान करती है. यह कंपनी डबल-ट्विस्टेड हेक्सागोनल स्टील वायर मेश गैबियन, डिफेंस गैबियन, PP रोप गैबियन, हाई-टेन्साइल रॉकफॉल प्रोटेक्शन नेटिंग, रीइन्फोर्स्ड जियोमैट्स और हाई-स्ट्रेंथ फ्लेक्सिबल जियोग्रिड बनाती है.
इसके क्लाइंट इंफ्रास्ट्रक्चर, रिटेनिंग वॉल, ढलान, रॉकफॉल प्रोटेक्शन, सिंचाई और माइनिंग जैसे सेक्टर से हैं. इसने अब तक ₹127.61 करोड़ के 76 प्रोजेक्ट पूरे किए हैं, जिसमें 36 सड़क प्रोजेक्ट, 12 रेलवे प्रोजेक्ट, 8 प्राइवेट कमर्शियल प्रोजेक्ट, 9 एनर्जी प्रोजेक्ट, 3 माइनिंग प्रोजेक्ट, 3 एयरपोर्ट प्रोजेक्ट, 3 डिफेंस प्रोजेक्ट और 2 वॉटर रिसोर्स प्रोजेक्ट शामिल हैं.
कंपनी की फाइनेंशियल हालत लगातार मज़बूत हुई है. FY2023 में, इसने ₹3.41 करोड़ का नेट प्रॉफ़िट दर्ज किया, जो FY2024 में बढ़कर ₹5.82 करोड़ और FY2025 में ₹6.63 करोड़ हो गया.
इस दौरान, कंपनी की कुल इनकम 13% से ज़्यादा की कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) से बढ़कर ₹101.17 करोड़ हो गई. मौजूदा फाइनेंशियल ईयर 2026 में, अप्रैल से नवंबर 2025 तक, कंपनी ने पहले ही ₹4.30 करोड़ का नेट प्रॉफ़िट और ₹60.66 करोड़ की कुल इनकम हासिल कर ली है. नवंबर 2025 के आखिर तक, कंपनी पर कुल ₹52.05 करोड़ का कर्ज़ था, जबकि इसके रिज़र्व और सरप्लस ₹16.32 करोड़ थे.


