एक्टर सनी देओल (Sunny Deol), उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) को रिलीज हुए 2 साल पूरे हो गए हैं. इस फिल्म ने 11 अगस्त 2023 में बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दिया था. स्क्रिन में तारा सिंह और सकीना की जोड़ी को देखने के लिए कई लोग थिएटर्स पहुंचे थे. फिल्म को 2 साल पूरे होने पर डायरेक्टर अनिल शर्मा (Anil Sharma) ने एक पोस्ट शेयर किया है.

गदर 2 के 2 साल होने पर क्या बोले अनिल शर्मा

डायरेक्टर अनिल शर्मा (Anil Sharma) ने फिल्म गदर 2 (Gadar 2) के 2 साल पूरे होने पर अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”इतनी तेजी से दो साल गुजर गए.. अभी भी गदर हर तरफ गदर मचा रही है.. #गदर 2 लोगों की फिल्म है.. हर किसी ने इसे पसंद किया है.. दर्शकों को बधाई हो.”

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

बता दें कि अनिल शर्मा (Anil Sharma) ने अपने इस पोस्ट में आगे लिखा- “मुझे पता है कि आप सभी गदर 3 (Gadar 3) का इंतजार कर रहे हैं.. लेकिन आपके लिए फिर से इतिहास बनाना है तो ईश्वर की कृपा और समय चाहिए.. इसलिए कृपया इंतजार करें.”

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

साल 2023 में रिलीज हुई यह पीरियड एक्शन ड्रामा गदर 2 (Gadar 2) प्रतिष्ठित कल्ट क्लासिक “गदर: एक प्रेम कथा” का सीक्वल थी. अनिल शर्मा (Anil Sharma) की ओर से निर्देशित यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की बैकग्राउंड पर आधारित थी और तारा सिंह की कहानी दिखाती है, जो अपने बेटे को छुड़ाने के लिए पाकिस्तान चला जाता है. सनी देओल के साथ, इस फिल्म में अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और अन्य कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में थे.