सालों पहले फैंस के दिलों में अपनी अलग जगह बना चुकी फिल्म गदर के सिक्वल का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म के टीजर रिलीज के बाद से ही फैंस और ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. अमीषा पटेल ने हाल ही में डायरेक्टर अनिल शर्मा पर आरोप लगाए थे. उन्होंने आरोप लगाया था कि चंडीगढ़ शेड्यूल के दौरान सेट पर बहुत ज्यादा मिसमैनेजमेंट था.

बता दें कि इस फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया है. अब अमीषा के आरोपों पर अनिल शर्मा ने चुप्पी तोड़ी है. अनिल शर्मा ने अमीषा के आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए मीडिया को बताया था कि उन्हें इस बारे में कोई आइडिया नहीं कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा. मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि ये सब गलत है. इसमें से कुछ भी सच नहीं है. Read More – इस दिन रिलीज होगा फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का ट्रेलर, Alia Bhat ने शेयर किया डेट …

उन्होंने आगे कहा कि वहीं मैं अमीषा को शुक्रिया कहना चाहता हूं. उन्होंने मेरे प्रोडक्शन हाउस को फेमस कर दिया है. इससे बड़ा क्या हो सकता है. मैं उन्हें हमारे नए प्रोडक्शन हाउस को फेमस बनाने के लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं.

लगाए थे ये आरोप

अमीषा ने ट्वीट करके गदर 2 के प्रोडक्शन हाउस पर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि मेकअप आर्टिस्ट, डिजाइनर और भी कई कर्मचारियों को सैलेरी नहीं मिली थी. उन्होंने ट्वीट नें लिखा था- इन सभी को सैलरी के अलावा शूटिंग पर रहने के दौरान हुए खर्चे और फ्लाइट के टिकट्स जैसे बिलों का भी पैसा नहीं मिला. यहा तक की शूटिंग पर आने वाले कई लोग ऐसे भी थे जिनके लिए कोई कार उपलब्ध नहीं कराई गई, जिससे वो रास्तों में फंसे रहे. फिर सभी परेशानियों को देखते हुए इस मामले में ZEE स्टूडियो ने एक्शन लिया और सभी के पैसों का भुगतान किया. Read More – Harbhajan Singh 43th Birthday : युवराज सिंह ने हरभजन सिंह को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, बताया अपना Partner In Crime …

गदर 2 (Gadar 2) की बात करें, तो 22 साल बाद फैंस को तारा सिंह और सकीना की जोड़ी नजर आने वाली है. फिल्म की स्टारकास्ट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. गदर वाली स्टारकास्ट ही इसके सीक्वल में नजर आएगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें