नए साल में घुमने का प्लान तो आपने बनाया ही होगा. अगर आपका जवाब हां है, वो चाहे आप भारत में यात्रा कर रहे हो या फिर विदेश में, अपने अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए आपके पास कुछ गैजेट्स जरूर होने चाहिए. अगर आप यात्रा के दौरान होने वाली मुश्किलों से बचना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने ट्रिप की पूरी तैयारी करें. सफर के दौरान कई बार गैजेट्स की जरूरत पड़ती है और ट्रेवल के दौरान गैजेट्स पास नहीं होने पर बहुत सी परेशानी होती है. आइए जानते हैं कि आपको कौन-कौन से ऐसे Travel Gadgets हैं जो बैग पैक करने के साथ ही आपने साथ रख लेने चाहिए.

Solar Torch

सोलर टॉर्च यात्रा के दौरान हमेशा अपने साथ रखना चाहिए, क्योंकि आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. क्योंकि रास्ते में यदि बिजली गुल हो गई तो आप सोलर टॉर्च जलाकर अंधेरे में भी देख सकते हैं. सोलर टॉर्च मार्केट में आसानी से उपलब्ध है. इन्हें आप धूप में रखकर चार्ज कर सकते हैं.

Power Bank

यदि आप ट्रैवल करने जा रहे हैं और आपका यह सफर एक-दो दिन का होने वाला है तो आप अपने साथ एक 10000-20000mAh क्षमता का पावर बैंक जरूर ले जाएं. आप इसके ज़रिए अपने स्मार्टफोन को तकरीबन 2 बार फुल चार्ज कर सकते हैं. ऐसे में, बैटरी एकदम से डिस्चार्ज होने पर यह आपके बड़े काम आ सकता है.

Pocket washing machine

अगर आप एडवेंचर ट्रैवलिंग के शौकीन हैं और जंगलों या माउंटेन में सप्ताह-दस दिन का प्लान कर रहे हैं, तो साथ में इस पोर्टेबल स्कर्बा वॉशिंग मशीन को जरूर साथ ले लें. इस छोटी सी मशीन में 2-4 लीटर पानी और डिटेर्जेंट डालिए और तीन मिनट में आपके तीन-चार कपड़े साफ. इससे आपका पैसा भी बचेगा और समय भी.

Bluetooth Speaker

जब हम यात्रा कर रहे होते हैं तो मैं अपने होटल या अपार्टमेंट में शांत म्यूजिक बजाने में मजा आता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए आप ब्लूटूथ स्पीकर अपने साथ लेजा सकते है. Sony XB 12 के बारे में मुझे जो पसंद है वह यह है कि यह सस्ती है और ये काफी बढ़िया भी है, साथ ही यह वाटर-रेसिस्टेंट है और यह प्रोटेक्टिव ट्रैवल केस के साथ आता है.

Universal Travel Adapter

यदि आप बहुत यात्रा करते हैं, तो ये आपके लिए सबसे बढ़िया Gadget हो सकता है क्योंकि OREI M8 ऑल-इन-वन इंटरनेशनल वर्ल्ड ट्रैवल प्लग और एडॉप्टर बढ़िया काम करते है. इसमें वह सब कुछ है जो आपको एक कॉम्पैक्ट प्लग में चाहिए. यह बाकी की तुलना में अधिक टिकाऊ है इसलिए आपको कुछ यात्राओं के बाद इसे बदलने की चिंता नहीं करनी होगी.

Powerfull Camera Smartphone

सफर के दौरान यूजर्स के पास एक बेहतर क्वालिटी कैमरा वाला स्मार्टफोन भी होना चाहिए. हालांकि, यूजर्स चाहे तो वो इसके लिए डिजिटल कैमरे का भी इस्तेमाल कर सकता है. वैसे, मार्केट में अब शानदार क्वालिटी वाले कई स्मार्टफोन आ रहे हैं. इतना ही नहीं, ये यूजर के बजट में भी होते हैं. ऐसे में फोटोग्राफी और वीडियो शूटिंग का काम स्मार्टफोन की मदद से किया जा सकता है.

​Pocket Fan

अगर आप गर्मी के मौसम में कहीं ट्रेवल करते हैं और सफर आपका आरामदायक गुजरे आप यही चाहते हैं लेकिन गर्मी में पसीना परेशान कर देता है तो आप सफर के दौरान अपने साथ पॉकेट फैन को लेकर चल सकते हैं. ये फैन आप लोगों को गर्मी से कुछ राहत दिलाने में मदद कर सकता है.

Bubble Tent

आजकल लोग होटलों में रुकने की बजाए बीच के पास, माउंटेन या जंगलों में कैंपिंग करना खूब पसंद करते हैं. कैंपिंग को सुखद बनाने के लिए बबल टेंट शानदार है. यह पोर्टेबल टैंट है, जो एक बैग के साइज में समा जाता है. बबल टेंट हाई क्वालिटी टैरापोलिन से बनाया जाता है. इसमें हवा भरने के बाद यह एक शानदार पारदर्शी कमरे में तब्दील हो जाता है. इस टेंट में बारिश, ठंडी हवा से बचाव के साथ-साथ मच्छर और कीड़े-मकौड़ों का खतरा खत्म हो जाता है. आप सहजता के साथ खुले आसमान में रात बिता सकते हैं. इसके साथ ब्लोअर मशीन, रिपेय‌रिंग किट भी साथ मिलती है.