अमित कोड़ले, बैतूल। देश के केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश के बैतूल–इटारसी हाईवे की खराब हालत पर कड़ा रुख अपनाया है। हाल ही में निजी दौरे पर बैतूल जिले के चुरना पहुंचे गडकरी को हाईवे की जर्जर स्थिति की जानकारी मिली थी। इसके बाद नई दिल्ली में आयोजित CII नैशनल कॉन्फ्रेंस ऑन फ्यूचर ऑफ स्मार्ट रोड्स में उन्होंने इस मामले पर नाराज़गी जताई।
READ MORE: कलेक्टर की फोटो लगाकर ठगी की कोशिश: धार जिला प्रशासन ने जारी की साइबर फ्रॉड से बचने की एडवाइजरी
गडकरी ने कहा कि जिन अधिकारियों ने परियोजना में लापरवाही की है,उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि बैतूल–इटारसी हाईवे के काम को लेकर रिपोर्ट मंगाई गई है। गडकरी ने सख्त लहजे में कहा “क्या ठेकेदार से महीने में हफ्ता मिल रहा है? क्या रिपेयर के नाम पर सिर्फ कागज़ों में एंट्री हो रही है?”
READ MORE: आज भी शिक्षक के रूप में पदस्थ हैं केंद्रीय राज्य मंत्री, त्याग पत्र देने के 7 साल बाद भी अपडेट नहीं हुआ एजुकेशन पोर्टल
मंत्री ने कहा कि हाईवे की जर्जर हालत के लिए प्रोजेक्ट डायरेक्टर और रीजनल ऑफिसर की जिम्मेदारी तय होगी। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले एक साल से लोग सोशल मीडिया पर सड़क की खराब स्थिति की शिकायत कर रहे हैं और हादसों में लोगों की जानें जा रही हैं। इस पर अब तत्काल कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं। गडकरी ने साफ कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ सड़कें बनाना नहीं, बल्कि देश के विकास का रास्ता बनाना है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

