मुंबई. केंद्रीय पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को नौसेना के अधिकारियों को जो कहा है उससे बवाल मच सकता है. गडकरी का कहना है कि नौसेना को दक्षिण मुंबई इलाके में फ्लैट या क्वार्टर बनाने के लिए एक इंच भी जमीन नहीं दी जाएगी. उन्होंने सवाल उठाया कि नौसेना के सभी अधिकारियों को आलीशान दक्षिण मुंबई इलाके में रहने की जरूरत क्यों आ गई. उन्होंने नौसना को सीमाओं में रहने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि नौसेना की ज़रूरत सीमाओं पर है. जहां आतंकवादी घुसपैठ करते हैं. वे दक्षिण मुंबई में क्या करेंगे.
न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक गडकरी ने कहा कि नौसेना के अधिकारी उनके पास ज़मीन मांगने आकर ज़मीन मांग रहे थे. वे इंच ज़मीन नहीं देंगे, उनके पास दोबारा अधिकारी ना आएं. उन्होंने यहां पश्चिमी नौसैनिक कमान के प्रमुख वाइस एडमिरल गिरीश लूथरा की मौजूदगी में एक सार्वजनिक समारोह में यह बात कही.
दरअसल दक्षिण मुंबई में नौसेना की मौजूदगी अच्छी-खासी है. इसी इलाके में पश्चिमी नौसैनिक कमान का हेडक्वार्टर है. दक्षिण मुंबई में ही नेवी नगर में नौसेना का आवासीय क्वार्टर है.
गडकरी ने कहा – ‘‘मैंने सुना कि आपने (नौसेना ने) मालाबार हिल पर तैरते पुल (फ्लोटिंग जेटी) के निर्माण की योजना पर रोक लगा दी. जबकि हाई कोर्ट से इसे मंजूरी मिल गयी है. मालाबार हिल में नौसेना कहां है? मालाबार हिल में कहीं नौसेना नहीं है और नौसेना को इस इलाके से कोई लेनादेना नहीं है.”