स्पोर्ट्स डेस्क- क्रिस गेल को कौन नहीं जानता, और इनके फैंस कहां कहां नहीं हैं, क्रिस गेल ऐसे इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं जिनके दीवानों की कमी नहीं है. और इसीलिए जब इस तरह का खिलाड़ी किसी भी टीम में वापसी करता है तो उसका सुर्खियों में आना स्वाभाविक है.

वेस्टइंडीज के तूफानी क्रिकेटर क्रिस गेल की करीब 6 महीने बाद एक बार फिर से वेस्टइंडीज की वनडे टीम में वापसी हो गई है, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान किया गया, ये टीम सीरीज के 2 वनडे मैच के लिए चुनी गई है, जिसमें क्रिस गेल को भी टीम में शामिल किया गया है.

गेल को करीब 6 महीने बाद टीम में बैक किया गया है, इससे  अंदाजा लगाया जा रहा है कि आगामी वर्ल्ड कप की तैयारी के हिसाब से ही गेल को टीम में वापस लाया गया है, क्योंकि हर किसी को पता है कि अगर गेल का बल्ला चलता है तो फिर मैच में जीतने की गारंटी भी रहती है.

क्रिस गेल जिस अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं, और जिस तरह से बड़ी-बड़ी पारियां खेलते हैं, अटैकिंग बल्लेबाजी और लंबे-लंबे सिक्सर के लिए जाने जाते हैं, ऐसे बल्लेबाज ही तो आज के आधुनिक क्रिकेट में सबसे सफल कहलाते हैं. क्रिस गेल भले ही 39 साल के हो चुके हैं, लेकिन अगर वो फॉर्म में हैं तो उन्हें रोक पाना किसी भी गेंदबाजी अटैक के लिए बहुत मुश्किल होता है.

क्रिस गेल का क्रिकेट करियर

क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज से खेलते हुए 284 वनडे मैच में 37.12 की औसत से 9727 रन बनाए हैं, जिसमें 23 शतक और 49 अर्धशतक शामिल हैं.