Gaj Kesari Yog: द्रिक पंचांग के अनुसार 15 नवंबर को प्रातः 3.16 बजे चंद्रमा वृष राशि में प्रवेश कर चुका है. जहां देवताओं के गुरु पहले से ही निवास करते हैं. ऐसे में बृहस्पति और चंद्रमा की युति से गजकेसरी राजयोग बन रहा है. इसके साथ ही यह राजयोग 17 नवंबर को सुबह 4 बजकर 31 मिनट तक रहेगा. ऐसे में अगले 2 दिन इन तीन राशियों के लिए खास रहने वाले हैं.

वृषभ

इस राशि के उच्च भाव में गजकेसरी योग बन रहा है. ऐसे में इस राशि के जातकों को आर्थिक लाभ के साथ-साथ हर क्षेत्र में खूब सफलता मिल सकती है. आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आये. अचानक धन लाभ के भी योग बन रहे हैं. करियर के क्षेत्र में भी आपको काफी लाभ मिल सकता है. अधिकारियों और सहकर्मियों से आपको पूरा सहयोग मिल सकता है. व्यापार में लाभ मिलने की पूरी संभावना है. आपको मां लक्ष्मी की विशेष कृपा मिल सकती है. साथ ही स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा.

Gaj Kesari Yog: कर्क

इस राशि में बृहस्पति और चंद्रमा की युति एकादश भाव में है. ऐसे में इस राशि के जातकों को धन लाभ भी हो सकता है. गुरु की कृपा से आपको अच्छा रिटर्न मिलेगा. आपको करियर के क्षेत्र में पदोन्नति भी मिल सकती है. बिजनेस में भी काफी फायदा होता है. इसकी मदद से आप किसी नए बिजनेस में कदम रख सकते हैं. आप बचत करने में भी सफल हो सकते हैं. आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताएंगे.

वृश्चिक

गजकेसरी योग से इस राशि के लोगों को कुछ लाभ भी हो सकता है. लंबे समय से रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं. आपको अपने करियर में भी काफी लाभ मिल सकता है. चतुर्थ भाव में बनने वाले गजकेसरी योग के कारण इस राशि के लोग करियर में ऊंचे पद पर पहुंचेंगे. व्यवसायिक क्षेत्र में भी काफी लाभ होने की संभावना है. उच्च शिक्षा के भी अवसर हैं. विद्यार्थियों के लिए भी यह समय अच्छा साबित हो सकता है.