गयाजी। शहर के प्रमुख धान और चावल कारोबारी राजेश गुप्ता के आवास और राइस मिल पर गुरूवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने कार्रवाई की। इस दौरान दस्तावेजों की जांच में टीम जुटी रही। उनके एक आवास कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी गोदाम इलाके में है, जबकि दूसरा घर और राइस मिल मानपुर के बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्मी टोला में स्थित है।

सीआईएसएफ की सुरक्षा

आयकर टीम के साथ सीआईएसएफ की टुकड़ी भी मौजूद रही, जो दोनों जगहों पर किसी की आवाजाही को रोक रही थी।

बाहरी टीम ने किया संचालन

सूत्रों के मुताबिक कार्रवाई शहर के बाहर से आई विशेष टीम द्वारा की जा रही है। स्थानीय प्रमंडलीय अधिकारियों को इस पूरे मामले से अलग रखा गया है।

राजेश गुप्ता का कारोबार

राजेश गुप्ता बड़े धान और चावल व्यापारी हैं। वे किसानों से बड़े पैमाने पर धान खरीदते हैं और उड़ीसा, केरल और कर्नाटक सहित कई राज्यों में सप्लाई करते हैं। सीजन के दौरान कई रैक दूसरे राज्यों के लिए भेजे जाते हैं। उनके मिल में धान की मिलिंग कर चावल तैयार किया जाता है, जिसे बाजार में बेचा जाता है।

सर्वे कार्रवाई

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार फिलहाल यह छापेमारी नहीं, बल्कि सर्वे की कार्रवाई है। टीम घर और मिल से जुड़े दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है और आवश्यक कागजात एकत्र किए जा रहे हैं। आयकर विभाग ने कहा है कि जांच पूरी होने के बाद ही निष्कर्ष पर पहुंचा जाएगा। राजेश गुप्ता इस दौरान अपने घर पर मौजूद रहे।