Modi 3.0 Cabinet: देश में तीसरी बार मोदी सरकार बन चुकी है. नई सरकार में पीएम मोदी समेत कुल 72 मंत्रियों ने रविवार को मंत्री पद की शपथ ली.आज मंत्रियों को उनके विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है. बता दें कि पिछली सरकार के टॉप मंत्रियों के विभागों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और सभी प्रमुख मंत्री उन्हीं विभागों में काम करते रहेंगे.

राजस्थान से 4 सांसद बने मंत्री

नई मोदी सरकार में राजस्थान से चार सांसदों को मंत्री बनाया गया है. पीएम मोदी के कैबिनेट में अलवर सांसद भूपेंद्र यादव व जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत के कैबिनेट मंत्री बनाया गया है वहीं अर्जुन राम मेघवाल तथा भागीरथ चौधरी को राज्यमंत्री बनाया गया है. भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत व अर्जुन राम मेघवाल पिछली सरकार में भी मंत्री बनाए गए थे. आइए जानते हैं किस नेता को कौनसा मंत्रालय दिया गया है.

राजस्थान के कोटे से मंत्रियों को मिला ये मंत्रालय/विभाग देखें लिस्ट-

नाममंत्री पदमंत्रालय/विभागसंसदीय क्षेत्र
गजेंद्र सिंह शेखावतकैबिनेट मंत्रीसंस्कृति और पर्यटन मंत्रालयजोधपुर
भूपेंद्र यादवकैबिनेट मंत्रीपर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालयअलवर
अर्जुन राम मेघवालराज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कानून मंत्रालयबीकानेर
भागीरथ चौधरीराज्य मंत्रीकृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालयअजमेर

बता दें कि नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. पीएम मोदी के इस कार्यकाल में 30 कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं. साथ ही 36 राज्यमंत्री और 5 स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्री बनाए गए हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H