जितेंद्र सिन्हा, राजिम। छुरा विकासखण्ड के ग्राम जामली कुड़ेमा के जंगलों में ग्रामीणों ने बुधवार देर शाम को लगभग 23 हाथियों को देखा गया. यह क्षेत्र वन विभाग छुरा के अंतर्गत आता है. बहरहाल हाथियों ने अभी तक कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है, फिर भी ग्रामीणों में काफी दहशत का माहौल है.

वन परिक्षेत्र अधिकारी अशोक भट्ट ने बताया कि ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए लगभग 10 कर्मचारियों को भेजा गया है. वैसे हाथियों के ये दल महासमुंद जिले के बताए जा रहे हैं. जो विचरण करते हुए यहां पहुंच गए हैं. फिलहाल ग्रामवासियों को जंगलों की ओर जाने पर पाबंदी लगाई गई है. इसके साथ ही सावधान रहने कहा गया है.