रायपुर- जोगी बंगले में जेसीसी नेता गजराज पगारिया की जमकर पिटाई हो गई. बताते हैं कि पुराने किसी मामले को लेकर विजय निझावन और गजराज पगारिया के बीच विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ा की मामला हाथापाई तक पहुंच गया. पगारिया ने आरोप लगाया है कि विजय निझावन ने उन्हें पीटा है. उन्होंने इस मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है. इधर विजय निझावन ने भी काउंटर शिकायत थाने में दर्ज कराई है.
बताया जा रहा है कि जोगी बंगले में कुछ आपसी मामले को लेकर चर्चा चल रही थी. इस बीच ही गजराज पगारिया और विजय निझावन के बीच चर्चा गर्मा गई. नतीजा मारपीट के रूप में सामने आया. जोगी बंगले के सूत्रों ने इस घटना की पुष्टि की है. सूत्रों की माने तो पगारिया-निझावन के बीच झगड़े की खबर अमित जोगी को मिली, तब वहां पहुंचकर उन्होंने मामले को शांत कराया. हालांकि दोनों के बीच सुलह नहीं हो सकी और मामला थाने पहुंच गया.
गजरात पगारिया से लल्लूराम डाॅट काम ने मामले की जानकारी लेने के लिए फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, तब उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि मैं अपना चेकअप करा रहा हूं. आपसी विवाद हुआ है. इसकी जानकारी मैं बाद में दूंगा. इस पूरे मामले में रायपुर के एडिशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा कि- मारपीट की शिकायत आई है. शिकायत के बाद गजराज पगारिया को डाॅक्टरी मुलाहिजे के लिए भेजा गया है.
सिविल लाईन पुलिस ने गजराज पगारिया की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है. सिविल लाईन थाने में गजराज पगारिया की रिपोर्ट पर मारपीट, धमकी, गाली-गलौज का मामला दर्ज किया गया है. टीआई सिदार का कहना है कि जोगी बंगले में शाम के 7 बजे के वक्त में मारपीट की घटना हुई है. पगारिया के गले में चोट के निशान हैं. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रवक्ता नितिन भंसाली ने सीधे तौर पर ऐसी किसी भी घटना से साफ इंकार कर दिया है. नितिन भंसाली का कहना है जोगी बंगले में कोई मारपीट नहीं हुई है. दोनों के बीच कोई आपसी विवाद रहा होगा इसलिए थाने आए होंगे. उन्हें मारपीट की कोई जानकारी नहीं है.