अंकुर तिवारी, धमतरी. जिले में हाथियों का आतंक लगातार जारी है. एक बार फिर से हाथी के हमले से एक 25 वर्षीय युवती की जान चली गई है. पिछले दो दिनों में हाथियों ने 3 लोगों को अपना शिकार बनाया है. हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहैल है.
बता दें कि, क्षेत्र में हाथियों का आतंक बढ़ते ही जा रहा है. सीतानदी रिजर्व फारेस्ट के बिरनासिल्ली के जंगल में रविवार को जंगल में 25 वर्षीय युवती की लाश मिली है, जिसे हाथियों ने कुचल दिया है. युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही वन और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची है.
इसे भी पढ़ें- सावधान! फिर डराने लगा कोरोनाः इन 5 राज्यों में बढ़ रहे कोविड़ के मामले, टेस्ट, ट्रैकिंग और वैक्सीनेशन पर जोर…
हालांकि हाथियों के कुचलने से मौत का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी बीते 2 दिनों के अंदर कुल तीन लोगों की जान गई है. बीते दि भी लकड़ी बिनने गई महिला और 45 वर्षीय युवक को कुचलकर हाथियों ने मौत के घाट उतारा था. वहीं हाथियों के बढ़ते आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें