सैमसंग ने कुछ दिन पहले भारत में अपनी A सीरीज के नए स्मार्टफोन Galaxy A34 5G और Galaxy A54 5G को लॉन्च किया था. आज इन दोनों डिवाइसेज की पहली सेल है. आज दोपहर से फ्लिपकार्ट और सैमसंग के ई-स्टोर पर इसकी बिक्री शुरु हो गई है. सैमसंग के ये स्मार्टफोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आते हैं. गैलेक्सी A34 5G की शुरुआती कीमत 30,999 रुपए है. वहीं, गैलेक्सी A54 5G 38,999 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ आता है. सैमसंग के इन डिवाइसेज को बैंक ऑफर में 3 हजार रुपए के कैशबैक के साथ भी खरीदा जा सकता है.

सैमसंग गैलेक्सी ए34 और गैलेक्सी ए54 स्मार्टफोन खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के लिए कंपनी Samsung.com पर एक लाइव कॉमर्स इवेंट का आयोजन कर रही है. इस इवेंट के दौरान ग्राहक फोन के साथ 1,299 रुपए वाला ट्रैवल एडेप्टर मुफ्त ले सकते हैं. इसके अलावा, सैमसंग एक और स्पेशल डील ऑफर कर रही है जिसके तहत 5,999 रुपए वाले Galaxy Buds Live को इन फोन के साथ मात्र 599 रुपेय में लेने का मौका है. Read More – नागपुर में पहली बार लगेगा Bowling Camp, राजस्थान रॉयल्स के पूर्व तेज गेंदबाज खिलाड़ियों को सिखाएंगे गुर …

Samsung Galaxy A54 5G की स्पेसिफिकेशंस

फोन में 6.4 इंच का फुलएचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट रेट के साथ आता है. फोन के साथ एंड्रॉयड 13 आधारित One UI 5.1 मिलता है. डिस्प्ले के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का सपोर्ट दिया गया है. हालांकि कंपनी ने फोन के प्रोसेसर के बारे में जानकारी नहीं दी है. फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है. स्टोरेज की बात करें तो फोन में 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है.

Samsung Galaxy A54 5G को ट्रिपल रियर कैमरे से लैस किया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और 5 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा सेंसर देखने मिलता है. प्राइमरी कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन यानी OIS का सपोर्ट है. वहीं फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 5,000mAh बैटरी और 25 वाट की चार्जिंग मिलती है. Read more – Pradeep Sarkar Passed Away : 68 साल की उम्र में परिणीता के डायरेक्टर का निधन, सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि …

Samsung Galaxy A34 5G के स्पेसिफिकेशंस

Samsung Galaxy A34 5G स्मार्टफोन का सॉफ्टवेयर Galaxy A54 5G के समान है. इसमें 6.6 इंच फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट और विजन बूस्टर फीचर के साथ है. इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सेंसर मैक्रो लेंस के साथ है. इसके फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेंसर f/2.2 लेंस के साथ दिया गया है. इसमें 256 GB की स्टोरेज है जिसे माइक्रोSD कार्ड के इस्तेमाल से 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है. इसकी 5,000 mAh की बैटरी 25 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इन दोनों स्मार्टफोन्स में कनेक्टिविटी के समान विकल्प दिए गए हैं.

Samsung Galaxy A54 5G, Galaxy A34 5G की कीमत और ऑफर्स

Samsung Galaxy A54 5G की कीमत 38,999 रुपए है. यह कीमत 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की है. Galaxy A54 के 8GB+256 GB स्टोरेज की कीमत 40,999 रुपए है. Samsung Galaxy A54 5G को ऑसम वायलेट और ऑसम ग्रेफाइट कलर में खरीदा जा सकता है. दोनों फोन के साथ 3,000 रुपए तक का बैंक कैशबैक और 2,500 सैमसंग अपग्रेड ऑफर भी मिल रहा है. Samsung Galaxy A34 5G को ग्रेफाइट, लाइम और सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा. फोन के 8GB+128GB स्टोरेज की कीमत 30,999 रुपए और 8GB+256 GB स्टोरेज की कीमत 32,999 रुपए है. सैमसंग की यह सेल 24 मार्च की आधी रात तक चलने वाली है.