Samsung ने अपनी नई Galaxy S23 स्मार्टफोन सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज के लॉन्च होते ही पुरानी Galaxy S22 सीरीज के स्मार्टफोन सस्ते हो गए हैं. Samsung Galaxy S22 स्मार्टफोन की कीमत में भारी कटौती की गई है. अब ये स्मार्टफोन लगभग 15 हजार रुपए कम कीमत पर मिल रहा है. वैसे आप इसे 19 हजार रुपए तक सस्ते में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

सैमसंग के पावरफुल फोन पर फ्लिपकार्ट या अमेजन जैसे शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स के बजाय कंपनी के आधिकारिक प्लेटफॉर्म की ओर से डिस्काउंट दिया जा रहा है. नया फ्लैगशिप मॉडल लॉन्च होते ही पुराने डिवाइसेज की कीमत में कटौती कम की जाती है, जिससे उसका बचा हुआ स्टॉक खत्म किया जा सके और नए मॉडल्स का प्रोडक्शन बढ़ाया जा सके. बड़े फ्लैट डिस्काउंट के अलावा ग्राहकों को 2000 रुपए का अतिरिक्त फायदा भी यह डिवाइस खरीदने पर मिलेगा. Read More – Cheese के बहुत ज्यादा सेवन से बचें, नहीं तो हो जाएंगे इस बीमारियों का शिकार …

सैमसंग गैलेक्सी S22 के स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी एस22 में 6.1 इंच का फुल HD+ डायनामिक एमोलेड 2एक्स डिस्प्ले दिया गया है जो 48-120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. साथ ही ये गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ से प्रोटेक्टेड है. फोन 4nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC से लैस है और ये 8GB की RAM को सपोर्ट करता है.

कैमरा फीचर्स की बात करें तो, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें वाइड-एंगल लेंस (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर शामिल है. गैलेक्सी S22 में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 10-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. चार्जिंग के लिए फोन में 3,700mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W की वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है. Read More – आपको भी अगर बच्चे को अकेले घर में छोड़ के जाना पड़ रहा है, तो उन्हें जरूर सीखाएं ये सभी बातें …

Galaxy S23 फिचर्स और कीमत

नई सैमसंग Galaxy S23 का भारत में शुरुआती प्राइस 74,999 रुपए है, जबकि 8GB + 256GB वाले वेरिएंट का 79,999 रुपए है. Samsung Galaxy S23 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.8 अपर्चर लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी वाइड-एंगल सेंसर, 85-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू व f/2.2 अपर्चर के साथ 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 120-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू व f/2.4 अपर्चर लेंस के साथ 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा शामिल है. जिसमें 3x ऑप्टिकल जूम शामिल है.

इसमें फ्रंट में f/2.2 अपर्चर लेंस और 80-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 12-मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6e, ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई डायरेक्ट और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं. इसके अलावा, फोन IP68-रेटेड है. इसमें सैमसंग नॉक्स सिक्योरिटी और कंपनी के नॉक्स वॉल्ट का सपोर्ट भी है. इसमें 3,900mAh की बैटरी शामिल की गई है, जो 25W वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट करती है.