तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर जिले में गल्ला व्यापारी के अपहरण कांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अब तक मिली जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने पैसों की किल्लत दूर करने के लिए व्यापारी के अपहरण का रास्ता अपनाया था। जिसके बाद उन्होंने मोटी रकम वसूलने के लिए व्यापारी के घर में फोन कर पैसों की मांग की थी।
इस मामले में डीआईजी मिथलेश शुक्ला ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिलने के बाद घोराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा है। इस घटना में पांच लोगो को आरोपी बनाया है। जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने पूरनलाल पटेल (34), मुकेश पटेल (25) और मुकेश पटेल को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य दो आरोपी रजनीश पटेल और जितेंद्र पटेल अभी भी फरार हैं। जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार क्रमांक MP 19 CA 6724 और मोटर साइकिल MP19 MR 3677 को जब्त किया है।
क्या है पूरा मामला
मैहर जिले के भैसासुर गांव में गल्ला व्यापारी 65 वर्षीय दद्दू गुप्ता का कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। अपहरण की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और तफ्तीश शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने अपहरण में इस्तेमाल की गई एक संदिग्ध कार को चिन्हित किया।
व्यापारी के अपहरण के बाद डीआईजी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की। साथ ही आरोपियों पर 30 हजार का इनाम घोषित किया था। अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से फिरौती भी मांगी थी। हालांकि इसका खुलासा न पुलिस और न ही परिजनों ने किया।
अपहरण के 24 घंटे बाद अपहरणकर्ता 65 वर्षीय वृद्ध गल्ला व्यापारी दद्दू गुप्ता को फिल्मी अंदाज में छोड़कर फरार हो गए। अपहरण करने वालों ने व्यापारी की आंख मे पट्टी बांध कर उन्हें सुनसान जगह पर छोड़ दिया। पीड़ित व्यापारी की मानें तो अपहरण के बाद से ही उसकी आखों में काली पट्टी बंधी थीं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक