Gallard Steel IPO Listing: SME मार्केट में गैलार्ड स्टील की लिस्टिंग ने पहले ही दिन जबरदस्त हलचल मचा दी. ₹150 के इश्यू प्राइस पर आया यह स्टॉक जैसे ही BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुआ, उसे लगभग हाई-वोल्टेज IPO जैसा रिस्पॉन्स मिला. कंपनी का शेयर सीधे ₹223.10 पर खुला, यानी 48.73% का जबरदस्त रिटर्न. कुछ मिनटों में यह और उछलकर ₹225.55 तक पहुंच गया, जिससे IPO निवेशकों को पहले ही दिन करीब 50% का मुनाफा मिल गया.
गैलार्ड स्टील का IPO पहले से ही सुर्खियों में था. 19 से 21 नवंबर के बीच खुले इस इश्यू में निवेशकों की डिमांड ऐतिहासिक रही. ओवरऑल सब्सक्रिप्शन 375.54 गुना तक पहुंच गया. QIB ने इसे 228.48 गुना, NII ने 624.56 गुना और रिटेल निवेशकों ने 351.58 गुना सब्सक्राइब किया. इतनी भारी सब्सक्रिप्शन यह दर्शाता है कि बाजार को कंपनी की बैकग्राउंड, ऑर्डर बुक और ग्रोथ पर पूरा भरोसा है.
Also Read This: डॉलर पर भारी हुआ रुपया: शुरुआती गिरावट के बाद संभला, 89.20 पर पहुंचा

IPO से जुटाए गए ₹37.50 करोड़ का कंपनी ने स्पष्ट खाका तैयार किया है. इसमें से ₹20.14 करोड़ मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के विस्तार और नई ऑफिस बिल्डिंग के निर्माण पर खर्च होंगे. ₹7 करोड़ का उपयोग कंपनी अपने बकाया कर्ज घटाने के लिए करेगी, जबकि बची राशि जनरल कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए रखी गई है. यानी कंपनी क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ अपनी वित्तीय स्थिति को भी मजबूत कर रही है.
2015 में स्थापित गैलार्ड स्टील आज रेलवे, डिफेंस, पावर जेनरेशन और हेवी इंजीनियरिंग जैसे प्रमुख क्षेत्रों को स्टील कंपोनेंट्स सप्लाई करती है. कंपनी माइल्ड स्टील, एजीसीआई और लो एलॉय कास्टिंग्स तैयार करती है, साथ ही रेडी-टू-यूज कंपोनेंट्स और विभिन्न एसेंबली/सब-एसेंबली पार्ट्स भी बनाती है. व्यापक मांग वाले इन प्रोडक्ट्स ने IPO की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
Also Read This: सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, देखें अपने शहर का लेटेस्ट प्राइस
वित्तीय प्रदर्शन भी कंपनी की मजबूती का बड़ा प्रमाण है. FY25 में कंपनी ने ₹6.07 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में 89.69% की ग्रोथ है. इसी अवधि में कुल आय 92.10% बढ़कर ₹53.52 करोड़ हो गई.
FY26 की पहली तिमाही (अप्रैल–जून 2025) में कंपनी ने ₹4.29 करोड़ का नेट प्रॉफिट और ₹32.14 करोड़ की कुल आय दर्ज की. कंपनी का कुल कर्ज ₹19.13 करोड़ और रिजर्व ₹14.38 करोड़ है, जो बैलेंस शीट की मजबूती को दर्शाता है.
पहले दिन की लिस्टिंग और डिमांड देखकर स्पष्ट है कि गैलार्ड स्टील आने वाले समय में भी निवेशकों के रडार पर रहेगा. हालांकि SME स्टॉक होने के कारण इसमें उतार-चढ़ाव सामान्य से अधिक हो सकता है, लेकिन मजबूत वित्तीय स्थिति, भारी सब्सक्रिप्शन और तेजी से बढ़ती इंडस्ट्री यह संकेत देती है कि कंपनी का आगे का सफर निवेशकों के लिए रोमांचक साबित हो सकता है.
Also Read This: क्या टैक्स-फ्री आय ने बदल दी टैक्स कल्चर ? 5–10 लाख आय वर्ग ने मारी छलांग, तीन साल में 2.8 गुना बढ़े टैक्स फाइलर्स
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



