Gambhir and Kohli Interview: बीसीसीआई ने गौतम गंभीर और विराट कोहली के हाई वोल्टेज इंटरव्यू का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों दिग्गज एक साथ नजर आ रहे हैं. बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा है कि एक बहुत ही खास इंटरव्यू.

Gambhir and Kohli Interview: विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच की लड़ाई जगजाहिर रही है. हालांकि, अब दोनों दिग्गज एक साथ टीम इंडिया में है तो गिले-शिकवे पुरानी बात हो गई है. तकरार खत्म होने के बाद दोनों दिग्गज पहली बार एक साथ एक मंच पर आए हैं. विराट ने पत्रकार बन गौतम गंभीर का इंटरव्यू किया, जिसे देख फैंस हैरान हैं. 18 सितंबर को बीसीसीआई ने इंटरव्यू की एक झलक शेयर की है. माना जा रहा है कि अभी पूरा इंटरव्यू आना बाकी है.

दरअसल, गंभीर और कोहली के बीच रिश्ते तकरार वाले रहे हैं. आईपीएल में यह दिग्गज दो बार भिड़ चुके हैं. हालांकि अब गंभीर टीम इंडिया के कोच हैं, जबकि विराट सीनियर बल्लेबाज. दोनों बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इससे पहले दोनों के बीच खूब हंसी ठिठोली हुई.

विराट की तारीफ की

इंटरव्यू के दौरान टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने 2014-15 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे को याद किया, जिसमें विराट कोहली ने रनों की बारिश की थी. कोहली ने उस सीजन 4 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में 86.50 की औसत से 692 रन किए थे. इसी दौरान उन्होंने 2009 के न्यूजीलैंड दौरे को याद किया, जिसमें गंभीर ने 436 गेंदों पर 137 रन बनाकर भारत को हार से बचाया था.

गौतम गंभीर ने कहा मुझे याद है. जब तुम्हारे लिए ऑस्ट्रेलिया सीरीज धमाकेदार रही थी. तुम इस दौरे पर अलग ही जोन में थे. मेरे लिए कुछ ऐसा ही नेपियन में था और अगर मैं पीछे मुड़कर देखूं क्या मैं फिर से ढाई दिन बैटिंग कर सकता था, मुझे नहीं लगता कि मैं वह फिर से कह सकता था. इसके बाद मैं कभी उस जोन में गया ही नहीं’

विराट-गंभीर ने लगाए ठहाके

विराट कोहली ने सवाल किया कि जब आप बैटिंग कर रहे होते थे और उस दौरान विरोधी टीम के खिलाड़ियों के साथ कुछ नोंकझोंक होती थी तो आपसे उसका ध्यान भटकता था या फिर अधिक प्रेरित होते थे?  विराट कोहली के इस सवाल पर गंभीर कहते हैं कि तुम्हारी ज्यादा नोकझोंक हुई है. इसलिए तुम इसका जवाब ज्यादा सटीक दे सकते हो. इसके बाद कोहली और गंभीर दोनों ठहाके लगाकर हंसने लगे.

विराट बोले, कोई तो हां बोले

विराट कोहली ने गंभीर के जवाब पर आगे कहा मैं तो ये तलाश रहा हूं कि कोई मेरी बात से एग्री करता है. मैं ये नहीं बोल रहा कि गलत यह गलत है. मैं सोच रहा हूं कि कोई तो बोले कि हां यही होता है.’ फिर दोनों हंसने लगते हैं. वीडियो के आखिरी में कोहली कहते हैं कि वो अब काफी आगे बढ़ चुके हैं. वक्त आ गया है कि सभी मसाला खत्म किया जाए.

तकरार हो गई खत्म

दरअसल, विराट कोहली और गौतम गंभीर आईपीएल में 2 बार भिड़ चुके हैं. पहली फाइट 2013 में हुई थी. कोहली के लिए खेल रहे थे, जबकि गंभीर केकेआर के कप्तान थे, फिर 2023 में गंभीर-कोहली के बीच आईपीएल के दौरान गहमागहमी दिखी थी. इस बार विवाद में नवीन उल हक भी शामिल थे. हालांकि आईपीएल 2024 और टीम इंड‍िया के हेड कोच बनने के बाद गंभीर और कोहली के बीच शानदार बॉन्ड‍िंग देखने को मिल रही है.