चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। लॉक डाउन में राशन दुकान समेत सभी प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आदेश है लेकिन इसके बीच दुर्ग जिले के एक होटल में बेखौफ जुआरियों का मजमा लगा हुआ था, और लगाई जा रही थी ताश की पत्ती से लाखों रुपयों की बाजी। लेकिन इसकी भनक दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला को लग गई, तो उन्होंने दल-ब-दल के साथ होटल में छापा मार दिया। इस कार्रवाई में पुलिस ने 8 जुआरियों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया।

पुलिस के मुताबिक मोहन नगर थाना क्षेत्र के धमधा रोड स्थित ओवरब्रिज के पास स्थित होटल सूर्या के रुम नंबर 208 में शहर के नामी जुआरियों के इकट्ठा होने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने 8 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 52 ताश की पत्ती और 1 लाख 10 हजार 4 सौ रुपये बरामद किये। इस मामले मे सीएसपी विवेक शुक्ला ने कहा कि लॉक डाउन में होटलों को संचालन की अनुमति नहीं है। होटल सूर्या में जुआ खिलाया जा रहा था, लिहाजा होटल संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

ये हैं आरोपी

  1. आनंद गोयल, पता कादम्बरी नगर दुर्ग
  2. कल्याण बंसोड़, पता पोलसाय पारा दुर्ग
  3. श्याम राव, पता स्टेशन रोड गुरूद्वारा के सामने दुर्ग
  4. राहूल जैन, पता पोलसाय पारा दुर्ग
  5. खेमलाल साहू, पता स्मृति नगर सभाष पेट्रोल पंप के पास भिलाई
  6. अभिषेक जैन, पता साकेत कालोनी दुर्ग
  7. अरूण अग्रवाल, पता कुंआ चौक मोहन नगर जिला दर्ग
  8. बलवीर सिंग, पता गुरूद्वारा के पीछे संतराबाडी दुर्ग