शिवम मिश्रा, रायपुर। लॉक डाउन के बीच सिविल लाइन पुलिस ने राजधानी की पॉश कॉलोनी में शुमार सेक्टर 1 शंकर नगर के एक घर में दबिश देकर लाखों का जुआ पकड़ा है. पुलिस ने जुआ खेल रहे एक दर्जन से ज्यादा लोगों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ न सिर्फ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है बल्कि उनके खिलाफ लोकसेवक आदेश का उल्लंघन की धारा 188 IPC एवम् जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है.

बताया जा रहा है कि शंकर नगर के सेक्टर 1 के एक घर में जुआ चल रहा था. पुलिस को किसी ने फोन कर इसकी शिकायत की जिसके बाद मौके पर पुलिस की टीम ने दबिश दी. पुलिस रेड के दौरान बचने के लिए भाग रहा एक व्यक्ति धनंजय सिंह पहली मंज़िल से कूद गया जिससे उसका फैक्चर हो गया. पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. मौके से पुलिस ने 13 व्यापारियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 11 लाख 11 हज़ार 800 रुपया बरामद की है. पकड़े गए लोगों में एक पुलिस कर्मी का रिश्तेदार भी शामिल है. बताया जा रहा है कि किराये के मकान में खिलाया जा रहा था. फिलहाल पुलिस मकान मालिक की भी पतासाजी कर रही है.

गौरतलब है कि कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सारा देश लॉक डाउन है. लॉक डाउन में जरुरी सेवाओं के लिए मिली छूट में भी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की हिदायत दी जा रही है. प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक इसका पालन कर रहे हैं. देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2 हजार छूने जा रहा है वहीं मौत का आंकड़ा 41 पार कर चुका है. बावजदू इसके लोग जुआ खेल रहे हैं और पिकनिक मना रहे हैं. ऐसे ही लोगों की लापरवाहियों का नतीजा है कि देश में तेजी से मौत और संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

इन्हें किया गिरफ्तार

  1. हिमांशु चक्रवर्ती – ठेकेदार
  2. आशीष प्रसाद – प्रापर्टी डीलर
  3. राकेश डोंगरे – कैटरिंग
  4. तरनजीत सलूजा – कृषि और प्रापर्टी डीलिंग
  5. अनिल शुक्ला- होटल व्यवसायी
  6. तरूण नानवानी- दुकान में नौकरी
  7. मो.नावेद- ट्रांसपोर्टर
  8. सिद्धार्थ कल्याणी- प्रापर्टी डीलर
  9. दिनेश मोटवानी – पशु आहार
  10. मनोहर सिंधी – एकाउंटेंट
  11. संजय कुकरेजा – किराना दुकान
  12. सुनील कुमार- 
  13. राम गुप्ता – खोवा व्यापारी