प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। जिले के वनांचल इलाकों में रोजाना लाखों का जुआ खेला जा रहा है. इसकी पुलिस को भनक तक नहीं लगी रही है. ताजा मामला कुकदुर थाना अंतर्गत ग्राम मलकचरा के जंगल का है. जहां दर्जन भर से ज्यादा जुआरियों ने 52 परी की महफ़िल सजा कर लाखों रुपये उड़ा रहे हैं. इसका VIDEO सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में रोजाना लाखों रुपये उड़ाया जा रहा है.

LALLURAM.COM की खबर के बाद एक्शन में आईजी, TI को किया सस्पेंड, जानिए किस गुनाह में नप गए साहब ?

मिली जानकारी के मुताबिक जुआरी पुलिस को चकमा देकर स्थान बदल-बदल कर रोज महफ़िल सजाते हैं. बताया जा रहा है जिले के अलावा मुंगेली, बेमेतरा बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग भिलाई के जुआरी पहुंचकर रोजाना लाखों का दांव लगाते हैं, लेकिन पुलिस कान दाबे बैठी है.

CM के निर्देश पर ताबड़तोड़ एक्शन: चिटफंड कंपनी का एक और डायरेक्टर गिरफ्तार, लोगों से की थी करोड़ों रुपये की ठगी

इतना ही नहीं बड़ी-बड़ी गाडियों में जुआरियों को लाया जाता है. सभी जुआरियों से 500 से हजार रुपये लिए जाते हैं. जहां मांसाहारी भोजन के साथ शराब भी छलकाए जाते हैं. हालांकि पुलिस ने छोटे-छोटे जुआरियों को पकड़ कर करवाई की है, लेकिन बड़े जुआरियों को पकड़ने में हाथ पैर फूल रहे हैं.

https://youtu.be/0NI-uPz4rYI

हाल ही में पड़ोसी जिले मुंगेली में जुआ खेलते एक वीडियो वायरल हुआ था, जहां स्थानीय थाना प्रभारी को निलंबित कर कार्रवाई की गई थी, जिसके बाद से जुआरियों के द्वारा कबीरधाम जिले को निशाना बनाकर यहां के बैगा बाहुल्य इलाका बीहड़ जंगलों में 52 पत्तियों का महफ़िल सजाया जा रहा है, लेकिन यहां पुलिस प्रशासन मौन है. अब तो पुलिस प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

वहीं आज कबीरधाम ज़िले के मलकचरा जंगल में दर्जनों जुआरियों का खुले आसमान के नीचे बेधड़क ताश खेलते वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि लल्लूराम डॉट कॉम नहीं करता, लेकिन इस तरह से खुलेआम जुआ खेलने औऱ खिलाने पर सवाल जरूर उठ रहा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus