बुधवार, 20 अगस्त को शेयर बाजार ने सतर्क चाल से ओपनिंग किया है. सेंसेक्स हल्की बढ़त के साथ लगभग 81,741 पर टिकने की कोशिश कर रहा है, जबकि निफ्टी करीब 25,000 के आसपास हल्की फिसलन दिखा रहा है. शुरुआती घंटे में दबाव ज़्यादा रहा—सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयर लाल निशान में फिसले, सिर्फ 7 बढ़त में रहे.

एयरटेल, NTPC और जोमैटो में करीब 1% तेजी दिखी, तो बजाज फाइनेंस, HCL टेक और कोटक महिंद्रा बैंक 1.5% तक कमजोर हुए. सेक्टरल मोर्चे पर मीडिया, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडाइसेज़ 1% तक दबे, वहीं FMCG, IT और रियल्टी हरे में टिके रहे—यानी डे-ट्रेड के लिए रोटेशनल मूव्स साफ दिख रहे हैं.
आईपीओ फ्रंट पर हलचल तेज है. मेनबोर्ड के कुल 5 इश्यू खुले हैं जिनसे लगभग ₹3,585 करोड़ जुटने का लक्ष्य है—इनमें से 4 इश्यू 19–21 अगस्त की विंडो में बिड स्वीकार कर रहे हैं (कुल ~₹3,185 करोड़).
इसके अलावा मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज़ का इश्यू आज (20 अगस्त) खुला है और 22 अगस्त को बंद होगा; प्राइस बैंड ₹533–₹561, लॉट साइज 26 शेयर और लक्ष्य ₹400 करोड़—यानी प्राइमरी मार्केट में सेलेक्टिव एनथुज़ियाज़्म कायम है.
ग्लोबल संकेत मिश्रित से निगेटिव हैं. एशिया में निक्केई ~1.5% और कोस्पी ~1.9% नीचे, हैंगसेंग और शंघाई कंपोजिट भी दबाव में. वॉल स्ट्रीट में डाउ लगभग फ्लैट बंद हुआ, जबकि नैस्डैक में तेज रिबाउंस और S&P 500 थोड़ा नरम रहा—टेक-हैवी शिफ्ट की झलक यहां भी दिखती है.
घरेलू फ्लो में DIIs ने 19 अगस्त को ~₹2,261 करोड़ की नेट खरीदारी की, जबकि FIIs भी सीमित नेट बायज़ में रहे—माह-दर-माह आधार पर हालांकि एफपीआई अभी भी नेट सेलर पोज़िशन में हैं, जिसे घरेलू फंड्स ने काफी हद तक बैलेंस किया है.
कल की तेज़ी (सेंसेक्स +370, निफ्टी +103) के बाद आज का फ्लैट/रेंज-बाउंड ओपन संकेत देता है कि बाजार अगले बड़े ट्रिगर का इंतज़ार कर रहा है.ट्रेडिंग प्लेबुक सरल है: आईटी–रियल्टी में बाउंस पर ट्रेल करें, बैंकिंग/फाइनेंशियल में डिप्स पर सख्त स्टॉप के साथ चुनिंदा एंट्री लें, और IPO बिड्स में फंड एलोकेशन को सीमित रखें—क्योंकि इंडेक्स के “सुबह सुस्त, दोपहर तुफानी” मोड में वोलैटिलिटी कभी भी सरप्राइज़ दे सकती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक