नई दिल्लीः यह मामला संशय और अटकलों में ही फंसा है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से और सोनिया गांधी रायबरेली से इस बार चुनाव लड़ेंगी या नहीं? इस पर इशारों-इशारों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए तंज और ‘अबकी बार 400 पार’ के नारे ने पार्टी कार्यकर्ताओं को अनुराग ठाकुर न सिर्फ नया नारा दे दिया है, बल्कि नई ऊर्जा भी भर दी है.

 केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर का स्पष्ट कहना है कि गांधी परिवार अब उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ने से डरने लगा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को संसद में इशारों में ही कहा कि कुछ लोग सीट बदलने की तैयारी में हैं तो कुछ लोग राज्यसभा की सीट तलाश रहे हैं. भाजपा नेता इसे राहुल गांधी और सोनिया गांधी से जोड़कर देख रहे हैं, क्योंकि पिछले लोकसभा चुनाव में राहुल अमेठी से चुनाव हार गए थे. वह केरल की सीट से चुनकर संसद में वायनाड पहुंचे, उसके बाद अमेठी के प्रति उनकी उदासीनता भी दिखी. इसी तरह सोनिया गांधी के रायबरेली से लड़ने को लेकर भी अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं है.