दिल्ली. गांधी जयंती के मौके पर पूरे देश में गांधी को अपने-अपने तरीके से लोगों ने याद किया. महात्मा गांधी की 149वीं जयंती के मौके पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पार्टी के वर्तमान अध्यक्ष औऱ अपने बेटे राहुल गांधी के साथ वर्धा स्थित सेवाग्राम में आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल हुई.

दरअसल, सेवाग्राम वो जगह है जहां जीवन के आखिरी कुछ वर्षों में बापू रहे थे. बापू को श्रद्धांजलि देने कांग्रेस के दिग्गज नेता वर्धा पहुंचे. राहुल गांधी औऱ सोनिया गांधी समेत मनमोहन सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे और कई बड़े नेता इस मौके पर वहां मौजूद थे. राहुल गांधी ने इस मौके पर एक पौधा भी लगाया औऱ अपनी मां के साथ प्रार्थना सभा में भी हिस्सा लिया.

इसके बाद गांधी परिवार ने सेवाग्राम में जलपान ग्रहण किया. सेवाग्राम की परंपरा के अनुसार सभी को अपने जूठे बर्तन खुद ही साफ करने होते हैं तो गांधी परिवार ने भी बिना हिचक अपने जूठे बर्तन धोए. देश के सबसे ताकतवर परिवार को ऐसा करते हुए देखकर तस्वीरें खींच ली गई औऱ देखते देखते वायरल हो गई. वाकई में ऐसा क्षण बार-बार नहीं आता. जिस परिवार ने लंबे अरसे से देश की राजनीति की दिशा तय की हो उसके सदस्य साधारण इंसानों की तरह अपने जूठे बर्तन साफ कर रहे हों. भारतीय राजनीति के लिए ये बड़ा इवेंट था.