आज भारतीय योग संस्थान, रायपुर के समस्त योग केंद्रों ने मिलकर लगभग 1000 साधकों ने मिलकर बी टी आई ग्राउंड शंकर नगर में योग दिवस बड़े ही धूम धाम से उत्साह के साथ मनाया है. आसान का उत्कृष्ट प्रदर्शन जयंती, सोनम, सरिता और अवनी के द्वारा किया गया, मंच संचालन पिंकी जैन, वंदना आहूजा और नीतू मूंदड़ा ने किया. कार्यक्रम की प्रारंभ कुशल योग प्रशिक्षक और वरिष्ठ साधकों ने दीप प्रज्वलन कर किया ऑक्सीजन योग केंद्र के द्वारा सूक्ष्म क्रिया का अभ्यास देशभक्ति गीत के साथ करवाया गया. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …
भजन, योगगीत और सरस्वती वंदना ने सभी को बांधे रखा. मुकेश सोनी और रिया फतनानी के द्वारा शरीर के अंगो को प्रभावित करने और स्वस्थ करने वाले लाभकारी आसान ताड़ासन, कोणआसान, धनुरासन, सरपासन, शलभासन, नौकासन का बेहतरीन अभ्यास करवाया गया. गीतांजलि बाग और राजेश डागा के द्वारा प्राणायाम और ध्यान करवाया गया. संस्थान के सबसे छोटे साधक ओम अग्रवाल के हंसी के अभ्यास ने सभी में जोश भर दिया. सुदेशना मैम के द्वारा नियमित योग करने और न करने वालों में अंतर की जानकारी दी गई. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …
कार्यक्रम के अंत में आने वाले नवरात्रि पर शानदार नृत्य और प्रेरणादायक योग नृत्य शिव साईं हनुमान मंदिर केंद्र और ऑक्सिजोन केंद्र के साधकों ने सभी में ऊर्जा का संचार कर दिया. अंत में राष्ट्रगान और स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने में भावना खत्री, राजेश अग्रवाल, हेमंत, काशीराम, प्रांजल, कंवलजीत, लता चौधरी, नीलम नवलानी, पूनम गेही, किरणप्रसाद, अंकिता नवलानी, रेखाप्रकाश बजाज, ए एस राव, पवनअक्षय सुद, ममता, गीता, अनिता, सपना शादिजा, सोनिया, जयाके आर साहू और फोटोग्राफी टीम में मितेश, लोकेश, संदीप हर्षपाल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक