लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर जीपीओ पार्क पहुंचे. मुख्यमंत्री ने जीपीओ पार्क पहुंचकर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ डिप्टी सीएम बृजेश पाठक व तमाम नेता मौहजूद रहे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर गांधी आश्रम, हजरतगंज, लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और चरखा भी चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित किया. सीएम योगी ने इस मौके पर कहा कि महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर ‘सृजन व श्रद्धा’ को समर्पित ‘मातृभूमि योजना’ का शुभारंभ होगा. यह युगांतरकारी योजना हमें अपने गांव के विकास के साथ अपने पूर्वजों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर देगी. इस ‘पुण्य-कार्य’ में आप सभी अवश्य सहभाग करें.

योगी आदित्यनाथ ने महात्मा गांधी जयंती पर गांधी आश्रम में चरखा चलाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज गांधी जयंती पर लोगों को कम से कम एक खादी उत्पाद अवश्य पहनना चाहिए. आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए हमें यूपी में ‘एक जिला-एक उत्पाद’ को सफल बनाना होगा.

इसे भी पढ़ें – kanpur accident : CM योगी ने जताया दुख, लोगों से की अपील, कहा- ट्रैक्टर-ट्रॉली का उपयोग सिर्फ कृषि कार्यों और माल ढुलाई के लिए ही करें, जीवन अमूल्य है…

उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि दी और कहा कि ‘जय जवान-जय किसान’ जैसे ऊर्जावान मंत्र के उद्घोषक, व्यक्तिगत और राजनीतिक जीवन में शुचिता, सरलता, सादगी और कर्तव्यनिष्ठा के प्रतीक पुरुष, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. उनका त्यागमय जीवन भारतीय राजनीति के लिए एक आदर्श है.