कुंदन कुमार, पटना. आज का दिन बिहारवासियों के लिए आज बेहद खास है, क्योंकि हर साल 22 मार्च को बिहार दिवस मनाया जाता है. आज ही के दिन बिहार को एक स्वतंत्र राज्य का दर्जा मिला था. 22 मार्च 1912 को बिहार, बंगाल से अलग होकर एक अलग प्रांत बना था, इसलिए इस दिन को राज्य के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है. बिहार दिवस को लेकर पटना के गांधी मैदान में तैयारी पूरी कर ली गई है.

सीएम नीतीश करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन

आज शनिवार की सुबह-सुबह गांधी मैदान पहुंचकर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने पटना जिलाधिकारी के साथ तैयारियों का जायजा लिया है. पटना के गांधी मैदान में चलने वाला यह समारोह 22 मार्च से लेकर 26 मार्च तक चलेगा, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इस अवसर पर सभी विभागों के स्टाल भी बिहार दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में लगाए गए हैं.

इस बार चार दिनों के कार्यक्रमों का आयोजन

इसके साथ-साथ बिहारी व्यंजन के भी स्टॉल यहां पर लगाए जाएंगे. निश्चित तौर पर इस मौके पर समारोह के दौरान बिहार की छवि को पूरी तरह से दिखाने की तैयारी किया गया है. इससे पहले बिहार दिवस के कार्यक्रम मात्र दो दिन का होता था, लेकिन इस बार बिहार सरकार इस कार्यक्रम को चार दिन का कर दिया है. इसके दौरान कई तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे, जिसमें शामिल होने के लिए कई नामी-गिरामी कलाकार भी पटना पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar Diwas 2025: नीतीश कुमार ने बिहार दिवस की दी बधाई, लोगों से किया ये आह्वान…