पटना। राजधानी के गांधी मैदान थाना के प्रभारी राजेश कुमार को कर्तव्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड ( SHO Rajesh Kumar) कर दिया गया है। यह कार्रवाई पटना के IG जितेंद्र राणा ने SSP कार्तिके शर्मा की सिफारिश पर की है।

आरोप लग रहे थे

सूत्रों के अनुसार, SHO राजेश कुमार पर लंबे समय से कानून-व्यवस्था बनाए रखने में असफल रहने के आरोप लग रहे थे। हाल ही में SSP कार्तिके शर्मा द्वारा थाना निरीक्षण के दौरान कई खामियां उजागर हुई थीं। विशेष रूप से व्यापारी गोपाल खेमका हत्याकांड जैसे हाई-प्रोफाइल मामले में थाना की सुस्त भूमिका पर सवाल उठे थे।

अपराधियों को लाभ मिला

गोपाल खेमका की दिनदहाड़े हत्या ने राजधानी में दहशत का माहौल पैदा कर दिया था। इस मामले में गांधी मैदान (SHO Rajesh Kumar) थाना की शुरुआती कार्रवाई को लेकर गंभीर चूकें सामने आई थीं, जिससे अपराधियों को लाभ मिला।

ड्यूटी में घोर लापरवाही

SSP कार्तिके शर्मा ने जब थाना की कार्यप्रणाली की समीक्षा की, तो पाया गया कि SHO राजेश कुमार संवेदनशील मामलों में त्वरित कार्रवाई करने, अपराध नियंत्रण और लोक व्यवस्था बनाए रखने में असफल रहे हैं। इन्हीं कारणों से SHO को ड्यूटी में घोर लापरवाही का दोषी मानते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।