Gandhigiri in Raipur Railway Station: प्रतीक चौहान. रायपुर. अब तक आपने रायपुर रेलवे स्टेशन में पार्किंग स्टॉफ की गुंडागर्दी तो देखी होगी… लेकिन अब आप रायपुर रेलवे स्टेशन में स्टॉफ की गांधीगिरी देखेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि अब रेलवे के अधिकारियों ने ठेकेदार को ये आदेश दिया है कि नो-पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने वाले यात्री या उसके परिजन को पहले वे हाथ जोड़कर समझाइश देंगे और फिर यदि वो न माने तो नियमों के मुताबिक उनसे जुर्माना लें.

 इसके बाद से पार्किंग ठेकेदार के स्टॉफ लोगों ने यात्रियों से हाथ जोड़कर नो-पार्किंग में गाड़ी खड़ी न करने के लिए अपनी गांधीगिरी शुरू कर दी है. रेलवे के नए नियमों के मुताबिक रेलवे स्टेशन में नो-पार्किंग में खड़ी कार का 100 रुपए और बाईक का 50 रुपए जुर्माना वसूलने का का अधिकार पार्किंग ठेकेदार के स्टॉफ को होगा. वहीं पार्किंग ठेकेदार बिना रसीद का कोई भी शुल्क यात्रियों से नहीं ले पाएंगे.

देखें गांधीगिरी का Video

https://www.instagram.com/p/C3xN-sOrnOh/