सत्यपाल राजपूत, रायपुर. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर बीजेपी ने आज गांधी संकल्प पदयात्रा का शुभारंभ किया. रायपुर सांसद सुनील सोनी ने राजधानी के आनंद समाज लाइब्रेरी से पदयात्रा की शुरुआत की. पदयात्रा के पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित कर आजाद चौक स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसमें पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल, प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने, नगर निगम सभापति प्रफुल्ल ठाकुर के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता यात्रा में शामिल हुए.

पदयात्रा को लेकर सुनील सोनी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर के बीजेपी सासंदों को पदयात्रा करने कहा हैं. मैं केवल 150 किमी की यात्रा नहीं अनवरत यात्रा करूंगा. इस दौरान चौक-चौराहे में रुक रुक कर वन टाइम यूज प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने आव्हान करुंगा. स्वच्छ भारत के निर्माण में भागीदारी के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा.

कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे सवालों को लेकर सांसद सुनील सोनी ने कहा कि गांधी किसी एक का नहीं है. उनका विचार सिद्धांत जनहित के लिए हैं और रहा है, इसीलिए जनता के बीच में जाके वो गांधी के सिद्धांतों से लोगों को रूबरू कराएंगे. लोगों को बताया जा रहा है कि प्लास्टिक हमारे ही नहीं हमारे आने वाली पीढ़ी और पर्यावरण के लिए कितना ख़तरनाक है. साथ ही स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

बता दें कि BJP हाई कमान से आदेश जारी हुआ है कि देशभर में सभी सांसद अपने संसदीय क्षेत्रों मे पदयात्रा करें. इसी के तहत सांसद सोनी ने पदयात्रा निकाली है.