Ganesh Bhagwan Ke 12 Naam Hindi Mein: रायपुर. बुधवार का संबंध जहां बुध ग्रह से है वहीं शास्त्रों में बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है. मंगलमूर्ति श्री गणेश सभी देवताओं में सर्वप्रथम पूजे जाते हैं. इनका सबसे पहले पूजन इसलिए होता है कि काम बिना किसी विघ्न के पूरा हो सके.
मान्यता है कि भगवान गणेश के ध्यान मात्र से व्यक्ति के जीवन की सारी परेशानियां खूद व खूद दूर हो जाती है. इसी कारण तो किसी भी शुभ मांगलिक कार्यों को आरंभ करने से पहले भगवान गणपति का न सिर्फ आवाहन किया जाता है बल्कि उनकी विशेष पूजा-अर्चना भी की जाती है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुधवार के दिन भगवान गणेश के इन बारह नामों का ध्यान करने से भगवान गौरी नंदन गणेश अपने भक्तों पर जल्दी प्रसन्न होते हैं. इसलिए अगर आप गजानन महाराज को प्रसन्न करना चाहते हैं तो अपने घर के ही पूजा में विधि-विधान से गणेश पूजा करें और उनके बारह नामों का 108 बार जप करते हुए ध्यान करने से सभी कार्य सफल हो जाते हैं.
भगवान गणपति के इन 12 नामों का करें जाप
गणेशजी के कई नाम हैं, लेकिन यदि आप इन नामों का भी जाप करते हैं तो लोगों के जीवन से मुश्किलें दूर हो जाती है. नारद पुराण के मुताबिक गणेश जी के 12 नाम हैं- सुमुख, एकदंत, कपिल, गजकर्णक, लंबोदर, विकट, विघ्न-नाश, विनायक, धूम्रकेतु, गणाध्यक्ष, भालचंद्र, गजानन. नारद पुराण में वर्णित श्रीगणेश जी के इन 12 नामों का बुधवार के दिन सुबह-शाम 108 बार जप करने से सभी विघ्नों का नाश हो जाता है.
गणेश मंत्र
इस दिन ‘गं हं क्लौं ग्लौं उच्छिष्टगणेशाय महायक्षायायं बलिः’ या फिर ‘ओम गं गणपतये नमः’ मंत्र के जाप से सारे कष्ट दूर होते हैं और व्यक्ति की आर्थिक स्थिति भी अच्छी हो जाती है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- VIDEO: जादुई गेंद, अद्भुत कैच, बल्लेबाज रह गया हैरान, क्रिकेट मैदान पर दिखा गजब नजारा
- Jodhpur Crime News: ये कैसा चोर! घर की तिजोरी से जेवर-नकदी चोरी चाबी तय स्थान पर रख गया चोर
- Rajasthan News: पूर्व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष जोशी से जुड़ा मामला, हुई जेल
- हमारा लक्ष्य 2036 तक ओडिशा को समृद्ध राज्य बनाना है: मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी
- Mahakumbh Special Train News: अब जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर से सीधे जा सकेंगे महाकुंभ, रेलवे ने शुरू की ये खास ट्रेन सेवाएं