शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में शनिवार को गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा की धूम देखने को मिली। शहरवासी, मोहल्लेवासी और घरों में शुभ मुहूर्त पर गणेश जी को विराजित किया। भगवान की प्रतिमा को विराजित करने के लिए ढोल नगाड़ो से ले जाते नजर आए। इस दौरान गणपति बप्पा के जयकारें लगाए गए।

CM डॉ मोहन के आज के कार्यक्रम

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री आज इंदौर के विकास पर मंथन करेंगे। सीएम ने सुबह 10.30 बजे इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में बैठक बुलाई है। वे जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की बैठक करेंगे। इस मीटिंग में इंदौर के विकास के खाके पर मंथन होगा। सीएम डॉ मोहन के पास इंदौर जिले का प्रभार है।

ये भी पढ़ें: ‘दिग्विजय सिंह के बुरे दिन देखिए’, BJP ने पूर्व सीएम पर साधा निशाना, कहा- ‘आपके बेटे और बेटी आपको राघौगढ़ किले में प्रवेश नहीं देते…’

बैठक के बाद मुख्यमंत्री खंडवा जिले के ग्राम खालवा पहुंचेंगे। इसके बाद हरदा जिले के ग्राम खुदिया मकड़ाई जाएंगे। जहां वे मंत्री विजय शाह के बड़े भाई स्व. अजय शाह को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। वे शाम 4:30 बजे उज्जैन के लिए रवाना होंगे। पिता पूनमचंद यादव के निधन पर शोक व्यक्त करने आने वालों से मुलाकात करेंगे।

मुख्यमंत्री का खंडवा दौरा

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज खंडवा जिले के दौरे पर रहेंगे। वे दोपहर 1 बजे खालवा पहुंचेंगे। जहां खालवा में जनजाति छात्र प्रोत्साहन व सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम के साथ कैबिनेट मंत्री विजय शाह भी मौजूद रहेंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m