Ganesh Chaturthi : भगवान गणेश की पूजा भारत के अलावा भी दुनिया के कई देशों में की जाती है. भारत के पड़ोसी देश नेपाल में भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है. 19 सितंबर को दुनियाभर में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इन्हीं में से एक देश है इंडोनेशिया यहां 700 सालों से सक्रिय ज्वालामुखी के मुहाने पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित है. स्थिति खराब हो जाए उसके बावजूद भी यहां हर साल पूजा की जाती है.

माउंट ब्रोमो (mount bromo) के आसपास बने 30 गांवों में इस जनजाति के लगभग 1 लाख लोग रहते हैं. ये खुद को हिंदू मानते हैं और हिंदू ही रीति-रिवाज मानते हैं. यहां की अधिकतर जनजाति अपने को हिंदू से ही जोड़ती है. मान्यता है कि कभी भगवान गणेश की पूजा नहीं की गई तो कोई भी अनिष्ट हो सकता है.

इस जनजाति का एक अपना कैलेंडर है. इसी के अनुसार हर साल 14 दिनों की पूजा होती है. 14 दिवसीय इस उत्सव को Eksotika Bromo Festival कहा जाता है. इस त्योहार के दौरान पहाड़ पर बड़ा मेला लगता है जिसमें स्थानीय लोग कई तरह का आर्ट दिखाते हैं. यही वजह है कि ये पर्व विदेशी सैलानियों को भी खासा आकर्षित करता है. हालांकि लगातार सुलगते हुए ज्वालमुखी के कारण यहां का तापमान ज्यादा रहता है. इसी वजह से अगर किसी सैलानी को सांस लेने में दिक्कत या किसी और तरह की हेल्थ प्रॉब्लम हो तो उसे यहां आने की इजाजत नहीं मिलती है.

यहां पर पूजा के कई तरीके हिंदुओं से मिलते-जुलते हैं. जैसे हमारे यहां के मंदिर की पुजारी की तरह ही यहां भी पुजारी होते हैं, जिन्हें Resi Pujangga कहा जाता है. ये विधि-विधान पूरा करने में लोगों की मदद करते हैं. आगे चलकर पुजारी का बेटा ही पुजारी बनता है. बड़े उत्सव जैसे सालाना 14 दिनों तक चलने वाली गणेश पूजा में पुजारी के तीन सहयोगी होते हैं, जिन्हें Legen, Sepuh और Dandan से जाना जाता है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक क