Ganesh Consumer Products IPO: शेयर बाजार में आज चर्चा का सबसे बड़ा विषय गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड का IPO रहा. गेहूं और चना बेस्ड प्रोडक्ट बनाने वाली इस FMCG कंपनी का इश्यू 22 सितंबर को ओपन हुआ, लेकिन पहले ही दिन यह केवल 12% सब्सक्राइब हो सका. अब रिटेल निवेशकों के पास मौका है कि वे 24 सितंबर तक इस IPO में बोली लगा सकें.

Also Read This: Gold–Silver Price Today: नवरात्रि के दूसरे दिन सोना-चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, क्या अब और चढ़ेगा भाव?

Ganesh Consumer Products IPO
Ganesh Consumer Products IPO

कितनी बोली से शुरुआत?

कंपनी ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹306 से ₹322 तय किया है.

  • मिनिमम इन्वेस्टमेंट: एक लॉट यानी 46 शेयर. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से इसके लिए ₹14,812 देने होंगे.
  • मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट: 13 लॉट यानी 598 शेयर. इसके लिए ₹1,92,556 तक का निवेश करना होगा.

IPO का बंटवारा (Ganesh Consumer Products IPO)

इस ऑफर का स्ट्रक्चर कुछ इस तरह है:

  • 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए
  • 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए
  • 35% रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व

Also Read This: शुरुआत में तेजी, फिर गिरा मार्केट: क्या है इसके पीछे की असली वजह?

कंपनी का बैकग्राउंड

  • गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की जड़ें करीब नौ दशक पुरानी हैं.
  • शुरुआत 1936 में एक फैमिली बिजनेस के रूप में हुई.
  • आधिकारिक तौर पर 9 मार्च 2000 को कोलकाता में रजिस्टर्ड हुई.
  • आज कंपनी पूर्वी भारत में आटा, मैदा, सूजी, सत्तू और बेसन जैसे गेहूं-बेस्ड प्रोडक्ट्स की टॉप-3 ब्रांड्स में गिनी जाती है.

प्रोडक्ट पोर्टफोलियो (Ganesh Consumer Products IPO)

‘गणेश’ ब्रांड के तहत कंपनी सिर्फ आटा ही नहीं बल्कि वैल्यू-एडेड प्रोडक्ट्स भी देती है. इनमें बेकरी मैदा, तंदूरी आटा, रुमाली आटा, मल्टीग्रेन सत्तू, स्वीट सत्तू और मसाले (हल्दी, मिर्च, धनिया पाउडर) शामिल हैं.

इतना ही नहीं, एथनिक स्नैक्स जैसे भुजिया और चना चुर भी इसकी लिस्ट में हैं. पिछले तीन सालों में कंपनी ने 11 नए प्रोडक्ट और 94 अलग-अलग SKU लॉन्च किए हैं.

Also Read This: नया जीएसटी नियम लागू: अब सस्ते होंगे इलेक्ट्रॉनिक्स, क्या मोबाइल-लैपटॉप के भी घाटगे दाम?

इश्यू से जुटाई जाएगी कितनी रकम?

गणेश कंज्यूमर इस IPO से करीब ₹408.80 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखती है. जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी अपने कारोबार विस्तार और नेटवर्क मजबूत करने में करेगी. कंपनी के शेयर्स 29 सितंबर को NSE और BSE पर लिस्ट होंगे.

IPO का मतलब क्या होता है? (Ganesh Consumer Products IPO)

जब कोई कंपनी पहली बार आम लोगों के लिए अपने शेयर जारी करती है, तो इसे इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) कहा जाता है. इसका मकसद कारोबार को बढ़ाने के लिए पूंजी जुटाना होता है. कंपनियां बैंक या NBFC से कर्ज लेने की बजाय IPO के जरिए सीधे पब्लिक से पैसा लेती हैं और बदले में उन्हें शेयर देती हैं.

गणेश कंज्यूमर का IPO पहले दिन उम्मीद के मुताबिक सब्सक्राइब नहीं हुआ. अब सवाल यह है कि क्या आने वाले दो दिनों में रिटेल इन्वेस्टर्स और बड़े खिलाड़ी इसे भर देंगे, या फिर यह इश्यू ठंडा पड़ जाएगा.

Also Read This: Health Insurance Crisis: हेल्थ इंश्योरेंस पर उठे सवाल, अस्पताल और कंपनियों की जंग में मरीजों की बढ़ी मुश्किलें