रोहित कश्यप,मुंगेली –गणेश जी के स्थापना के साथ ही लोगों में एक नई उमंग और उत्साह नजर आ रहा है। शहरों से लेकर गांव तक हर कोई बप्पा जी की आराधना में डूबा हुआ है। बड़े और भव्य पंडाल बना कर गणेश जी को विभिन्न रूपों में स्थापित कर कई प्रकार के संदेश लोगों को दिये जा रहें हैं। वही मुंगेली जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम बांकी में युवाओं की टोली होल्हाबाग नवयुवा समिति ने एक नए सोंच के साथ पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से लोगों को जागरूक करने के लिए ऐसे गणेश जी की स्थापना की है, जो एक किसान की तरह रापा, बाल्टी लिए स्वंय वृक्षारोपण कर रहे हैं।

समिति के द्वारा रोजाना आरती उपरांत उपस्थित ग्रामवासियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प दिलवाया जाता है। यह अनोखे गणेश जी गांव सहित आसपास के गांव के लोगों के लिए भी चर्चा का विषय बना हुआ है।इसके पीछे के उद्देश्य को लेकर समिति के संस्थापक रामपाल सिंह ने बताया कि भारतीय संस्कृति और परंपरा के अनुरूप किसी भी शुभ कार्य के लिए गणेश जी की आराधना सर्वप्रथम की जाती है और वो सभी के आराध्य देव हैं. इसी बात को लेकर हमने सोंचा कि अगर आने वाले भावी पीढ़ी एवं हम सबके सुनहरे भविष्य के लिए प्रकृति को सुंदर, स्वक्ष एवं हरा-भरा बनाये रखना है, तो गणेश जी के माध्यम से लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया जाए।

होल्हाबाग नवयुवा समिति द्वारा विगत 13 वर्षों से गणेश जी की स्थापना की जा रही है जिसमे संस्थापक रामपाल सिंह, संयोजक हरिओम सिंह, अध्य्क्ष देवराज साहू, उपाध्यक्ष खेलावन यादव, सचिव नागेश साहू, कोषाध्यक्ष योगेश पूरी, विकास सिंह, सनत साहू, रिकेश पूरी, पिंटू पूरी, पप्पू पूरी, सनत पूरी, सियाराम निर्मलकर, भोला पूरी, किशन यादव, गप्पू पूरी, पिंटू यादव, मुकेश श्रीवास, पवन निर्मलकर, मयंक कैवर्त, पंचराम साहू, सुभाष, राघवेंद्र, अश्विनी, मुक्कू, लोमश, संजय, सूरज, चंदन, ब्रजराज, राकेश, निरंजन, पुरुषोत्तम, भूपेंद्र, रामु, रिक्कू, सहित समस्त सदस्य एवं ग्रामवासियों का सहयोग रहता है।