Ganesh Utsav Special, Besan Modak Recipe: घर में गणपति बप्पा विराजमान हैं और आज पांचवां दिन है. अगर आपके पास समय कम है और आप गणपति बप्पा को प्रसन्न करने के लिए जल्दी और स्वादिष्ट भोग बनाना चाहते हैं, तो बेसन के मोदक एक बेहतरीन विकल्प हैं. ये झटपट बनने वाले, स्वादिष्ट और प्रसाद के लिए एकदम उपयुक्त हैं. आज हम आपको यहाँ बेसन के मोदक की आसान रेसिपी बता रहे हैं.
Also Read This: सुबह-सुबह 1 चम्मच घी और गुनगुना पानी पीने से बदल जाएगी सेहत, जानिए आयुर्वेदिक फायदे

Ganesh Utsav Special, Besan Modak Recipe
सामग्री (Ganesh Utsav Special, Besan Modak Recipe)
- बेसन (चने का आटा) – 1 कप
- घी – 1/4 कप
- बूरा चीनी / पिसी चीनी – 1/2 कप
- इलायची पाउडर – 1/2 छोटी चम्मच
- कटे हुए ड्राय फ्रूट्स – बादाम, काजू, पिस्ता
- मोदक का सांचा
Also Read This: आपकी बॉडी में भी निकल आए हैं अनचाहे मस्से, नहीं हो रहे ठीक, तो लगाएं ये चीजे, जल्द मिलेगी राहत
विधि (Ganesh Utsav Special, Besan Modak Recipe)
1- सबसे पहले एक भारी तले की कड़ाही में घी गरम करें. अब उसमें बेसन डालें और धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए भूनें.
2- जब बेसन से अच्छी खुशबू आने लगे और रंग हल्का सुनहरा हो जाए, तब गैस बंद कर दें. इसे थोड़ा ठंडा होने दें (गर्म लेकिन हाथ से छुने लायक).
3- अब भुने हुए बेसन में पिसी चीनी और इलायची पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएं. अगर चाहें तो बारीक कटे हुए ड्राय फ्रूट्स भी मिला सकते हैं.
4- अब इस मिश्रण से छोटे-छोटे मोदक बनाएं. अगर आपके पास मोदक का सांचा है तो उसमें मिश्रण भरकर आकार दें. अगर नहीं है, तो हाथ से लड्डू की तरह बनाकर ऊपर से हल्का शिखर बना सकते हैं जिससे वे मोदक जैसे दिखें.
5- सारे मोदक तैयार करके एक थाली में रखें. थोड़ा ठंडा होने दें फिर बाप्पा को भोग लगाएं.
टिप्स (Ganesh Utsav Special, Besan Modak Recipe)
- बेसन को बहुत तेज़ आंच पर न भूनें, वरना जल सकता है.
- पिसी हुई चीनी न हो तो मिक्सी में पीस सकते हैं.
- स्वाद बढ़ाने के लिए आप थोड़ा-सा नारियल पाउडर भी मिला सकते हैं.
Also Read This: Stomach Bloating: पेट में भारीपन और गैस से परेशान? जानिए कारण और आसान घरेलू उपाय
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें