Ganesh Visarjan Rituals: गणेशोत्सव का अंतिम दिन शनिवार 6 सितंबर को विसर्जन के साथ मनाया जाएगा. लेकिन उससे एक दिन पहले यानी शुक्रवार, 5 सितंबर को भक्तों के लिए विशेष संयोग बन रहा है. परंपरा और ज्योतिषीय मान्यता कहती है कि इस दिन पंडालों में विराजमान गणपति बप्पा के समक्ष कुछ सरल उपाय करने से जीवन की बड़ी समस्याएं भी दूर हो सकती हैं.
Also Read This: नहीं होंगे रामलला के दर्शन: मंदिर ट्रस्ट ने दी सूचना, 7 सितंबर को बंद रहेंगे कपाट, ये है वजह

क्या करें उपाय (Ganesh Visarjan Rituals)
भक्तों को शुक्रवार की संध्या में पंडाल में विराजमान गणेश जी के चरणों में दूर्वा, पीले फूल और गुड़ का नैवेद्य अर्पित करना चाहिए. इसके बाद दीपक जलाकर मनोकामना बोलनी होती है. कहा जाता है कि विसर्जन से ठीक पहले किया गया यह संकल्प सीधा गणपति तक पहुंचता है और विघ्नहर्ता हर रुकावट हटा देते हैं.
Also Read This: तब्लीगी जमात प्रमुख मौलाना साद को मिली बड़ी राहत, दिल्ली पुलिस ने दी क्लीन चिट ; COVID के दौरान महामारी फैलाने का लगा था आरोप
किस-किस समस्या से मिलेगा छुटकारा (Ganesh Visarjan Rituals)
- व्यापार या नौकरी में अड़चन
- विवाह में विलंब या पारिवारिक कलह
- संतान सुख की इच्छा पूरी न होना
- कर्ज और आर्थिक संकट
- स्वास्थ्य संबंधी बाधाएं
- मानसिक तनाव और नकारात्मक ऊर्जा
पंडाल में ही गणपति के चरणों में पांच सुपारी रखकर मनोकामना व्यक्त करने का भी विशेष महत्व बताया गया है. श्रद्धालुओं का विश्वास है कि बप्पा इन सुपारी के माध्यम से संकल्प को स्वीकार कर आशीर्वाद प्रदान करते हैं. त्योहार के समापन से पहले यह छोटा-सा उपाय भक्तों को मानसिक संतोष भी देता है और विश्वास मजबूत करता है कि गणपति बप्पा सिर्फ आशीर्वाद ही नहीं, समस्याओं का समाधान भी लेकर जाएंगे.
Also Read This: Pitru Paksha 2025: इन प्रमुख तीर्थों पर जाकर पितृ दोष से पाएं मुक्ति, जानें सुविधाएं और जरूरी जानकारी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें