दुर्ग. एकदंत गणेशोत्सव समिति द्वारा अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. नवदृष्टि फाउंडेशन के राज अड़ातिया, आशीर्वाद ब्लड बैंक, भिलाई के निर्देशक विकास जयसवाल और उनकी टीम के सहयोग से यह आयोजन किया गया. जहां युवाओं ने लोगों को जागरुक करने के लिए रक्तदान किया.

समिति के सदस्यों ने बताया, की वे ग्यारह साल से गणेश जी की स्थापना करते आ रहे हैं. हर वर्ष किसी ना किसी प्रकार से लोगों को जागरुक कर रहे हैं. जीव दया के उपलक्ष्य पर भी यह समिति ने हमेशा नेक संदेश दिया है. समिति के सदस्य यश पारख, आकाश पारख, सिद्धेश पारख, चिनय कनानी, भावेश लोढ़ा, सिद्धार्थ कोठारी, साहिल गोहिल, शुभम लोढ़ा, अंकित वैष्णव, अंकित पारख, आदित्य साहू, आशुतोष शर्मा, स्वर्णिम श्रीमाल , मानव शर्मा, दर्शन अड़ातिया एवं अन्य मित्र मंडल जुड़े हुए हैं.