शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी में लिफ्ट मांग कर बैग से पैसे पार करने वाला गैंग सक्रिय है. ताजा मामला कबीर नगर इलाके से सामने आया है. एक युवक ने पहले बाइक सवार से लिफ्ट मांगी और फिर उसके पिट्‌ठू बैग में रखे ढाई लाख रुपये पार कर दिए. इसके बाद रास्ते में बहाना बनाकर उतरा और मौके से फरार हो गया.

पीड़ित को इसका पता बाद में चला. लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था. पीड़ित की शिकायत पर कबीर नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के मिला है. जिसके आधार पर उसकी पहचान की जा रही है.

अविनाश आशियाना कबीर नगर में रहने वाले किशन तनवानी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पीड़ित रजबंधा मैदान स्थित कॉम्प्लेक्स में पान मसाला के ऑफिस में कैशियर है. वह पान मसाला खरीदी बिक्री डिलवरी के पैसे रोजाना की तरह इकट्ठा कर 20 अप्रैल की शाम करीब 7 बजे ऑफिस से निकलकर घर जा रहा था. बैग में कलेक्शन का पांच लाख रुपये दो अलग-अलग बंडल में रखा हुआ था.

शाम करीब साढे सात बजे महोबा बाजार अंडर ब्रिज के आगे दूध डेयरी के पास एक 25-30 साल के लड़के ने उससे लिफ्ट मांगी. मदद करने के इरादे से उसने लड़के को गाड़ी में बैठा लिया. इसके बाद वह श्याम चैंबर के पास रुकने के लिए बोला और बाइक से उतरकर चला गया. पीड़ित ने घर पहुंचकर देखा तो बैग की चेन खुली हुई थी और ढाई लाख रुपये का एक बंडल गायब था.

CG में रेप, मुंबई से गिरफ्तारी: फोटो वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग से दुष्कर्म, जानिए कैसे पकड़ा गया दरिंदा

कैमरे कैद हुई वारदात

पुलिस ने जांच शुरू की तो एक कैमरे में आरोपी के फुटेज मिले. इसमें आरोपा युवक बैग की चेन खोलकर पैसे निकलाते हुए दिख रहा है. पुलिस अब उसी के आधार पर जांच और आरोपी की तलाश कर रही है.