अलवर. सोशल मीडिया में लड़की बनकर लोगों से पहले दोस्ती फिर न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने वाले गैंग का गोविंदपुर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह दो साल में कई लोगों को फंसाकर उनसे लगभग 11 करोड़ रुपए की वसूली कर चुका है। पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। वहीं गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।
तीन आरोपी गिरफ्तार
थानाधिकारी ताराचंद शर्मा ने बताया कि मंगलवार शाम को गोविंदगढ़ पुलिस ने 6 बजे पीएनबी बैंक के एटीएम से कयूम (23) पुत्र कासम, कैफ खां (20) पुत्र जाहुल और जहीर खां (19) पुत्र दिनु खां को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी भरतपुर जिले के जुरहड़ा थाना इलाके के सहसन गांव के रहने वाले हैं। आरोपियों के पास से एटीएम समेत 4 मोबाइल, एक स्वाइप मशीन, एक क्रेटा कार और सवा लाख रुपए नकद जब्त किए गए हैं।
अब तक कर चुके 11 करोड़ की ठगी
पुलिस को आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह पिछले 2 से 3 वर्षों में अलग-अलग बैंक खातों में करीब 11 करोड रुपए डलवा चुके हैं और रुपयों को आसपास के इलाकों के एटीएम से निकाल कर इकठ्ठा कर लेते हैं। जिनका जितना कमीशन फिक्स है, उनकों उतना कमीशन दे देते हैं।
लड़की बनकर फंसाते हैं लोगों को
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह और उनके सरगना लड़कियों के नाम से फेसबुक या सोशल साइट पर अकाउंट बनाकर लोगों से बातें करना शुरू कर देते हैं। उनको बातों में बहला कर वॉट्सऐप पर न्यूड होकर कॉल करने के लिए प्रेशर बनाते हैं। अपना विश्वास खो चुका व्यक्ति कई बार न्यूड होकर कॉल करने लग जाता है। जिसके बाद उसका स्क्रीन रिकॉर्डिंग की सहायता से वीडियो बना लिया जाता है फिर उस वीडियो को भेज कर उसके एवज में पैसे ऐंठने का काम शुरू हो जाता है। जिसके बाद लोग लाज बचाने के लिए पैसे डलवा देते हैं।
पुलिस ने तीन दिन के रिमांड पर लिया
गोविंदगढ़ पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 3 दिन का पुलिस रिमांड मांगा है। पुलिस रिमांड के बाद आरोपियों से पूछताछ में और भी गैंग के शामिल होने के आसार जताए जा रहे हैं। तीनों आरोपियों के खिलाफ कोई मामला दर्ज है, तो उसकी भी जांच की जा रही