दिल्ली पुलिस की रेलवे यूनिट ने एक अंतरराज्यीय बैग लिफ्टर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चोरी के 12 बैग और नकदी समेत लाखों का सामान बरामद किया गया है. यह गैंग खास तौर पर उन्हीं ट्रेनों को निशाना बनाता था, जिनमें ज्यादा भीड़ होती थी. इनकी खासियत ये थी कि ये ब्लैक और ब्लू रंग के बैग ही चुराते थे, क्योंकि ये रंग भीड़ में आसानी से नजर नहीं आते थे और सीसीटीवी से बच जाते हैं. होटल स्टाफ को भी चकमा देने के लिए यही रंग चुना जाता था.
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
गैंग स्टेशन के पास ही रहता था और खुद को कपड़े के व्यापारी बताते और दिनभर बैग इधर-उधार लाते ले जाते दिखाई देते थे. उन्होंने चोरी करने का एक अनोखा तरीका अपनाया पहले काले या नीले रंग का बैग चुराते, फिर उसे होटल के कमरे में ले जाकर खाली करते. इसके बाद अपने पुराने बैग में सामान भरकर निकल जाते और चोरी किया गया बैग स्टेशन के पास ही फेंक देते.

रेलवे स्टेशनों से काले और नीले रंग के बैग चुराते थे बदमाश
इस तरीके से उन्होंने पुलिस और सीसीटीवी विश्लेषकों को काफी समय तक गुमराह किया. सभी आरोपी पहले से ही चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट और नशा से जुड़े मामलों में अपराधी रह चुके हैं. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और जांच जारी है.
ऐसे पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने बताया कि 3 जुलाई को श्री माता वैष्णो देवी कटरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एसी कोच A-1 से 5 बैग चोरी हो गए. शिकायत मिलने पर NDRS थाने में केस दर्ज हुआ. पुलिस टीम ने CCTV फुटेज खंगाले और पहाड़गंज के क्रिस्टल होटल तक पहुंची, जहां से तीन आरोपियों को दबोचा गया. पुलिस ने बताया कि गैंग के सदस्य खुद को कपड़े के व्यापारी बताकर स्टेशन के पास होटलों में रहते थे और दिनभर में कई बैग चोरी कर लाते थे.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक