प्रदीप शर्मा, गोपालगंज. Gopalganj News: गोपालगंज में नववर्ष के उमंग के बीच गोपालगंज पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को ताक पर रखते हुए बदमाशों में जमकर उत्पात मचाया. गोपालगंज का जिला मुख्यालय हो या हथुआ अनुमंडल दोनों जगह हुई फायरिंग की घटनाओं में 6 लोग जख्मी हो गए है, तो वहीं, गोपालगंज के मानिकपुर में बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग भी की है. जिसमें एक बदमाश के पैर में भी गोली लगी है.
मीरगंज में बदमाशों ने युवक को मारी गोली
नव वर्ष के उमंग के बीच पहली घटना दोपहर 12 बजे जिला मुख्यालय के मीरगंज थाना इलाके से सामने हुआ, जहां आपसी विवाद को लेकर बसडीला छठ घाट के पास मीरगंज थाना इलाके के सिंगहा टोला कॉल हता गांव निवासी लालबाबू यादव को बदमाशों ने पैर में गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए. आनन फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा घायल को उपचार के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां जख्मी का इलाज जारी है. इस मामले में पुलिस ने स्थानीय थाने के सिंगहा गांव निवासी रमेश शाह सहित चार पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की है.
हथुआ के गोपाल मंदिर के समीप हुई दूसरी घटना
वहीं, हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर टीम गठित कर कार्रवाई करते, तब तक बदमाशों ने हथुआ थाने के गोपाल मंदिर के समीप अनुमंडल के सबसे प्रसिद्ध संध्या स्विट्स दुकान पर बदमाशों ने आपसी रंजिश को लेकर गोलीबारी कर दी, जिसमें दो लोगों को गोली लग गई. गोली कांड में जख़्मी छोटू सिंह एवं अजीत सिंह को प्राथमिक उपचार के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भर्ती कराया गया है.
कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में दहला माझागढ़
तीसरी घटना देर संध्या माझा थाना इलाके के सामने आई, जहां कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में पंचायत समिति सदस्य बीरबल यादव के द्वारा फायरिंग कर इलाके को दहला दिया गया. गोली कांड की इस घटना में तीन लोग जख्मी हुए हैं, जिसमें गंभीर रूप से जख्मी सतन यादव के पुत्र रमाकांत यादव को पटना रेफर कर दिया गया है. पूरी घटना स्थानीय थाने के निमुईया गांव की है.
शराब माफियाओं ने की पुलिस पर फायरिंग
नव वर्ष के उमंग के बीच चौथी घटना ढाई बजे रात में तब सामने आया, जब शराब माफियाओ ने पुलिस की गस्ती वाहन पर फायरिंग कर दी. हालांकि जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग करते हुए एक बदमाश के पैर में गोली मार दी. घटना नगर थाना इलाके के जादोपुर रोड के पास लक्ष्मी होटल के समीप की है.
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक बताया जाता है कि शराब माफियाओं के कार की रफ्तार तेज देख उसका पीछा किया गया. इस क्रम में काकरकुण्ड के समीप कार सवार अपराधीयों द्वारा गस्ती गाड़ी पर फायरिंग की गई. पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग किया गया, जिसमें कार सवार अपराधी राजु कुमार को पैर में गोली लगी. बरहाल राजू को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.
साथ ही इस मामले में अभियुक्त के निशानदेही पर एक देशी कट्टा एवं एक खोखा बरामद किया गया है, जबकि घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: सहरसा में भीषण सड़क हादसा, महिला समेत 3 की मौत, कई अन्य घायल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें