पन्ना, नीलम राज शर्मा। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में पुलिस ने लुटेरी दुल्हन समेत उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शादी करके दुल्हन द्वारा ठगी व चोर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश भी किया है. जिसमें पुलिस ने 2 महिला समेत कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें ः पूर्व केंद्रीय मंत्री का ‘महाराज’ पर निशाना, कहा- आजादी के समय सिंधिया खानदान अंग्रेजों की गुलामी कर रहा था

दरअसल एक गिरोह के द्वारा झूठी शादी रचाकर लोगों के घर दुल्हन बनकर रहने एवं कुछ दिन बाद घर के जेवरात, नगदी लेकर चंपत होने वाली लुटेरी गैंग की शिकायत पुलिस मिली थी. शिकायत पर मुखबिर के सूचना के आधार पर एक घर पर छापेमार कार्रवाई करते हुए वारदात में शामिल 2 महिलाओं और 8 पुरुषों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें ः सिंधिया ने कांग्रेस को बताया डूबती हुई जहाज, कहा- जो लोग अफवाह फैला रहे थे, वही भाग-भाग कर टीका लगवा रहे हैं

पुलिस की जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार महिला को इस कारनामे का मास्टरमाइंड बताया गया. पुलिस ने आरोपियों को पास से 1 नग अवैध कट्टा, 15 कारतूस, 5 किलो चांदी और सोने के जेवरात के गहने, 1 लैपटॉप. 1 प्रिंटर जिसकी कुल कीमत 14 लाख 25 हजार रुपए जब्त किए हैं.

इसे भी पढ़ें ः वैक्सीनेशन महाअभियान: एक दिन में सर्वाधिक टीका लगाए जाने पर मप्र का रिकॉर्ड वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज