बाराबंकी. जिले की स्वाट सर्विलांस टीम ने अंतर्जनपदीय लुटेरों के गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने निशानदेही पर लूटी गई बाइक, 50 ग्राम मार्फिन, तमंचे, 3 जिंदा कारतूस, लूट में प्रयुक्त पल्सर बाइक व लक्जरी स्विफ्ट कार बरामद किया है. प्रभारी एसपी/एडिशनल एसपी पूर्णेंदु सिंह ने रविवार को पुलिस लाइन के सभागार मे आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी दी.

प्रभारी एसपी पूर्णेंदु सिंह ने बताया कि बीते माह 22 अप्रैल को खपुरवा खानपुर थाना फतेहपुर निवासी कृपा शंकर वर्मा पुत्र नत्थाराम ने थाना फतेहपुर में लिखित तहरीर दी. शिकायत में बताया गया कि 22 अप्रैल की शाम को बिहुरा चौराहे पर अपनी दुकान को बंद करके घर जा रहे थे. उसी समय साईं कालेज के मोड़ पर खपुरवा मार्ग पर तीन अज्ञात लुटेरों ने लोहे की रॉड से हमला करके व तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए बाइक लूटकर फरार हो गए. जिसकी सूचना पीड़ित कृपा शंकर ने थाना फतेहपुर मे दी और उसके बाद थाने मे पुलिस ने धारा 394 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया और लुटेरों की तलाश मे जुट गई.

एसपी के निर्देश पर लुटेरों तक पहुंचने व शीघ्र गिरफ़्तारी करने के लिए स्वाट/सर्विलांस को जिम्मेदारी दी गई. जिसके पश्चात डिजिटल डेटा एनालिसिस में निकल कर आया कि इन लुटेरों का गैंग काफी समय से इस तरह की वारदातों को अंजाम देता है, जिसमें सीतापुर जिले के अलग अलग थानाक्षेत्र के निवासी दो लुटेरे सतीश कुमार पुत्र राम नरेश निवासी बल्लीपुर थाना रामपुर मथुरा सीतापुर, नरेश पुत्र शंभू निवासी ग्राम अहिबनपुर थाना सदरपुर जिला सीतापुर हालपता आदिलनगर थाना गुडंबा जिला लखनऊ, नीलू पुत्र रामू रावत निवासी महुआ डांडा थाना फतेहपुर, फिरोज उर्फ इम्तियाज पुत्र जुम्मन निवासी राम स्वरूप का पुरवा मजरे बसंतापुर झंझारा थाना रामनगर बाराबंकी को गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ें – देखें VIDEO: ट्रेन में सीट पाने युवक बने सुल्तान, रेलवे स्टेशन पर जमकर हुई मारपीट, प्लेटफार्म पर लगी तमाशबीनों की भीड़

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इनकी निशानदेही पर लूटी गई बजाज सीटी 100 बाइक यूपी 41 एएन 5632 व लूट मे प्रयुक्त पल्सर बाइक यूपी 32 जीके 5271 व स्विफ्ट कार यूपी 32 केएल 7432 को बरामद करने का दावा किया है. पूछताछ में लुटेरों ने बताया कि हम लोग अलग-अलग जिलों में रहते हैं. जैसे लखनऊ पर सूनसान स्थान की तलाश करते हैं और उनकी रेकी करके वारदात को अंजाम देते हैं. जिसमें सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी व बहराइच में लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. बहराइच मे लूट के दौरान विरोध करने पर विस्फोटक का भी प्रयोग कर चुके हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक