Bihar News: वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. इस मामले में मुख्य आरोपी स्थानीय चौकीदार का पोता सोनू कुमार और उसका दोस्त अविनाश कुमार बताया गया है. घटना के बाद जब पीड़िता के पिता ने शिकायत करने की कोशिश की, तो चौकीदार ने उनके साथ मारपीट की और आरोपियों को भगा दिया. इस घटना ने पूरे गांव में आक्रोश पैदा कर दिया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

घर से उठाकर ले गए आरोपी

पीड़िता के पिता ने बताया कि यह भयावह घटना रात 11 बजे की है, जब उनकी 14 वर्षीय बेटी लघुशंका के लिए घर से बाहर निकली थी. उसी समय गांव के ही सोनू कुमार और उसके दोस्त अविनाश कुमार ने उसे जबरन पकड़ लिया और सोनू के घर ले गए. वहां दोनों ने नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पिता जाग गए और आवाज की दिशा में गए, जहां उन्होंने अपनी बेटी को देखा. उन्होंने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया, लेकिन सोनू ने फोन करके अपने दादा उपेंद्र पासवान, जो गांव का चौकीदार है, को बुला लिया. इसके बाद उपेंद्र ने पीड़िता के पिता को पकड़कर मारपीट शुरू कर दी और दोनों आरोपियों को भगा दिया.

पीड़िता ने सुनाई आपबीती

नाबालिग पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि वह लघुशंका के लिए बाहर गई थी, तभी सोनू और अविनाश ने उसे पकड़ लिया और सोनू के घर ले जाकर उसके साथ गलत काम किया. इस घटना ने पीड़िता और उसके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है. पीड़िता के पिता ने बताया कि मारपीट के बाद वह सुबह बिदुपुर थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज की. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और उसकी हालत पर नजर रखी जा रही है. इस घटना ने न केवल परिवार, बल्कि पूरे गांव को हिलाकर रख दिया है.

ये भी पढ़े- Bihar Railway News: भागलपुर-रांची के बीच चलेगी 2 श्रावणी मेला स्पेशल, रेलवे ने जारी किया टाइम टेबल